Amritsar: पंजाब के अमृतसर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी. जहां उन्होंने आज आईसीपी अटारी पर देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. जिसकी तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट बताई जा रही है. इतना ही नहीं इसकी खास बात ये है कि, तिरंगा पाकिस्तान तक साफ देखा जा सकता है. वहीं कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने उनका जोरदार स्वागत किया है. जबकि उनके साथ सांसद गुरजीत औजला भी मौके पर उपस्थित रहे.
वहीं अमृतसर के डीसी घनशाम थोरी का कहना है कि, नितिन गडकरी श्री हरमंदिर साहिब में जाकर माथा टेका. जिसके बाद वह दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने जाएंगे. इसके बाद वह गांव हर्षा छीना के नजदीक चल रहे नेशनल हाईवे के कार्यों का भी जायजा लेंगे.
आपको जानकारी दें कि बीटिंग रिट्रीट का आयोजन देखने अटारी आए कई दर्शकों ने राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई बढ़ाने की बात कही थी. क्योंकि यह दूर से पाकिस्तानी झंडे से छोटा दिखता था. जिसके बाद तिरंगे को ऊंचा करने का निर्णय लिया गया था, इतना ही नहीं जब सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा था, तब वहां उपस्थित लोगों में राष्ट्रवाद की भावना नजर साफ देखने को मिल रही थी.