Bageshwar Dham: यह रघुवर का देश है, बाबर का नहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे पठानकोट

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीते दिन पंजाब के पठानकोट पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि यह संतों, वीरों की धरती है. वहीं ये प्रदेश एक समृद्ध सुखमय धरती है. इस प्रदेश के व्यक्ति प्यार करने वाले एवं बड़े दिल वाले होते हैं. उनका कहना है कि मेरा लक्ष्य हमारी संस्कृति, सनातन […]

Date Updated
फॉलो करें:

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीते दिन पंजाब के पठानकोट पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि यह संतों, वीरों की धरती है. वहीं ये प्रदेश एक समृद्ध सुखमय धरती है. इस प्रदेश के व्यक्ति प्यार करने वाले एवं बड़े दिल वाले होते हैं. उनका कहना है कि मेरा लक्ष्य हमारी संस्कृति, सनातन का पूरे दुनिया में मैसेज पहुंचाना है, मेरी तमन्ना बस ये है कि, विदेशी शक्तियों का हमारे गुरुद्वारों, मंदिरों में बुरा प्रभाव न पड़ें. जबकि उनका ये काम रहा है कि, प्रदेश के निर्दोष हिंदुओं या किसी भी धर्म के व्यक्तियों को किसी तरह का लोभ न दें, इसी सोच के साथ मैं देश भर में आगे बढ़ रहा हूं.

धर्मातंरण पर चर्चा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि, यह रघुवर का देश है, बाबर का नहीं. देश में जब तक उपद्रवियों पर कानून सख्ती से व्यवहार नहीं करेगा. तब तक ये लोग निर्दोष हिंदुओं को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते रहेंगे. इस पर पूरे सख्ती से कार्य करने की जरूरत है. उनका कहना है कि, ये हालात नहीं बदलने वाले, रघुवर के देश में जब तक विधर्मी लोगों पर शिकंजा नहीं कसा जाएगा, तब तक ये विधर्मी भोलेभाले हिन्दुओं को सनातनियों को जगह-जगह जाकर प्रलोभन देकर धर्मातंरण करवाते रहेंगे.

स्वर्ण मंदिर का किया दर्शन

वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पंजाब पहुंचने के बाद सबसे पहले स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. जहां सरदारों ने उनपर स्नेह, प्रेम, इज्जत बरसाया. उनका कहना है कि, हम ऋणी हैं, हमने गुरु ग्रथ साहिब के दर्शन किए एवं दरबार साहब में मत्था टेका. इतना ही नहीं उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया. जबकि अब उस स्थान पर तीन दिवसीय भगवत कथा का आयोजन किया जाएगा.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

आपको जानकारी दें कि, बागेश्वर धाम सरकार के नाम से देश से लेकर विदेश तक पहचाने जाने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा चर्चाओं में बने रहते है. इतना ही नहीं उनका दिव्य दरबार भी चर्चाओं में होता है. वहीं हाल ही में उन्होंने राजस्थान के सीकर में भी अपना दिव्य दरबार लगाया था.