loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव होने के ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है. पंजाब के वरिष्ठ नेता रवनीत सिंह बिट्टू अब बीजेपी में शामिल होने की खबर आ रही है. आपको बता दें, रवनीत सिंह लुधियाना से सिटिंग सांसद हैं. वे राहुल गांधी के खास माने जाने वाले नेता हैं. मंगलवार को शाम बीजेपी उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली. पार्टी के मुख्यालय पर उनका भाजपा नेता विनोद तावडे ने उनको सदस्यता की पर्ची पहनाकर भाजपा में स्वागत किया. शामिल होने के दौरान भाजपा के कई नेता शामिल थे.
रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेरे 10 साल से जेपी नड्डा और अमित शाह से सबंध हैं. शहीद परिवार से में हूं , मैंने जब पंजाब अंधेरे में था तब का समय भी देखा है. इसके साथ ही मैंने उसे बाहर निकलते भी देखा है. पंजाब के हालात देखते हुुए मैेंने ये फैसला लिया है. में पुल बनकर सरकार और पंजाब बनकर काम करूंगा. भाजपा ने आरएसएस ने मेरे दादा बेअंत के साथ काम किया था. मैं सब के साथ मिल कर काम करना चाहता हूं
रवनीत सिंह बिट्टू पिछले तीन साल से पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता में रहे है और सांसद के तौर पर काम किया है. आपको बता दें, वो आनंदपुर साहिब से 2009 से सांसद रह चुके हैं. वहीं साल 2014 से 2019 तक लुधियाना में सांसद रहे. पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह, का आभार जताया.