Punjab: बीएसएफ ने पंजाब में बरामद किया चीनी ड्रोन, 2.7 किलोग्राम नशीले पदार्थ ज़ब्त

Punjab: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरनतारन जिले के कलसियां ​​खुर्द इलाके में एक धान के खेत से एक पैकेट के साथ एक ड्रोन बरामद किया है, जिसमें नशीला पदार्थ होने का संदेह है. 2 अक्टूबर की देर शाम आगे तैनात बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की गतिविधि देखी तो उसे रोक लिया. ये […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरनतारन जिले के कलसियां ​​खुर्द इलाके में एक धान के खेत से एक पैकेट के साथ एक ड्रोन बरामद किया है, जिसमें नशीला पदार्थ होने का संदेह है. 2 अक्टूबर की देर शाम आगे तैनात बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की गतिविधि देखी तो उसे रोक लिया. ये जानकारी बीएसएफ ने दी है. बीएसएफ ने कहा कि ‘ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी करने के तस्करों के एक और प्रयास को सतर्क हमने नाकाम कर दिया.’

इस बीच, शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर के राजाताल गांव के पास धान के खेतों से एक ड्रोन और हेरोइन से भरी एक बोतल बरामद की. बयान के मुताबिक, हेरोइन का वजन 0.545 किलोग्राम था.

तलाशी अभियान के दौरान मिला ड्रोन

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि ‘सीमा बाड़ के आगे चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ सैनिकों ने एक ड्रोन बरामद किया जो एक क्वाडकॉप्टर मॉडल है – डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके, जो चीन में बनाया गया है. इसके साथ ही नशीले पदार्थों का एक पैकेट भी बरामद किया गया है, जिसमें बरामद नशीले पदार्थों का कुल वजन 2.7 किलोग्राम है.’

धान के खेत में मिला ड्रोन

जानकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर के राजाताल गांव के पास धान के खेतों से एक ड्रोन और हेरोइन से भरी एक बोतल बरामद की. बीएसएप ने जानकारी में बताया कि हेरोइन का वजन 0.545 किलोग्राम था.

पहले भी पंजाब के कई इलाकों में दिखे हैं ड्रोन

बीएसएप ने प्रेस रिलीज में कहा कि, ”ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी करने के तस्करों की एक और कोशिश को बीएसएफ की सतर्कता से नाकाम कर दिया गया है.’ आपको बता दें कि इससे पहले भी सीमावर्ती राज्य पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन देखे जा चुके हैं. इसे लेकर बीएसएफ और पंजाब पुलिस लगातार नज़र बनाए हुए है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!