Canada: खालिस्तानी आतंकियों ने कनाडा के धार्मिक स्थानों पर आतंक का करना शुरू कर दिया है. वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियों के द्वारा कनाडा के इस प्रकार के 8 गुरुद्वरा साहिब की सूची बनाई गई हैं, जहां बैठ कर भारत देश के खिलाफ कई साजिशें रची जा रही है. बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ जो बयान दिए थे, उसके उपरांत सरे के गुरुद्वारे से इस तरह के एजेंडे का निर्माण किया जा रहा था.
आपको बता दें कि हाल ही में कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. उसकी मौत के बाद भारत के खिलाफ उक्त गतिविधियां कम देखने को मिल रही थी. इन सारे खालिस्तानी गतिविधियों का प्रतिनिधित्व कनाडा के सरी प्रांत में मारा गया आतंकी निज्जर कर रहा था. परन्तु प्रधानमंत्री ट्रूडो के आए बयान के बाद से दोबारा आतंकियों ने भारत के खिलाफ गतिविधियों की शुरूआत कर दी है. वहीं आरोपियों ने कनाडा के गुरुद्वारों में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं.
वहीं भारतीय खुफिया सुरक्षा एजेंसियों को सूचना प्राप्त हुई कि, कनाडा में लगभग 8 गुरुद्वारा साहिब से आतंकी दोबारा से उत्पात मचाना शुरू कर चुके हैं. जबकि खालिस्तानी आतंकियों ने गुरु के घर को अपनी साजिश का केंद्र बना लिया है. इतना ही नहीं अपराधी इसकी मदद से कनाडा में रह रहे पांच हजार से अधिक सिखों को भड़काने में जुटे हुए हैं. साथ ही यह गुरुघर एबॉट्सफोर्ड, ब्रैंपटन, ब्रिटिश कोलंबिया में मौजूद हैं.
एजेंसियों के पास सारी चीजों की सही जानकारी है, कि उक्त अपराधी गुरुद्वारा में हो रहे चुनावों में युवाओं को मौजूद करते हैं. वहीं उसी के तहत युवाओं को भारत देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियां करने के लिए भड़काया जाता है. बता दें कि डिक्सी गुरुद्वारा, गुरु नानक सिख गुरुद्वारा, गुरुद्वारा दशमेश दरबार से इन गतिविधियों को अधिक बढ़ावा मिलता है.