Canada-India Dispute: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के चलते भारत-कनाडा के मध्य विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच कनाडा की सत्ताधारी लिबरल पार्टी के सांसद ने बताया कि, देश में रहने वाले हिंदू-कनाडाई लोगों में डर का महौल बना हुआ है. जबकि भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य ने बताया कि, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू शहर में खुलेआम हिंदू-कनाडाई लोगों को धमकी दे रहा है कि, वो भारत लौट जाएं. उन्होंने खालिस्तानी आतंकियों पर लगाम न लगाने का जिम्मेदार कनाडा सरकार को बताया है.
खालिस्तान मूवमेंट का इतिहास हिंसा व हत्याओं से भरपूर है. खालिस्तानी आतंकियों ने हजारों हिंदू, सिख व्यक्तियों को मौत के घाट उतारा था. 38 वर्ष पूर्व आतंकियों ने एअर इंडिया की फ्लाइट-182 में घुसकर 329 बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी थी.
हाल ही में टोरंटो में एक झांकी निकली थी, जिसमें भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया था. वहीं सफेद साड़ी पहनी इंदिरा गांधी के कटआउट पर खून हुआ था, इसमें दो हत्यारे उनकी ओर गन ताने खड़े थे. जबकि ये झांकी जिस परेड में दिखाई गई थी, उसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के मर्डर का जश्न मनाया जा रहा था.
खालिस्तान समर्थक SFJ (सिख फॉर जस्टिस) प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें भारतीय मूल के हिंदुओं को कनाडा छोड़ वापस जाने की धमकी दी जा रही थी. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि, किस तरह से उसने कहा है कि, हिंदुओं का देश भारत है, वे कनाडा को छोड़कर इंडिया लौटे. जबकि कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान का समर्थन करते हैं.
आपको बता दें कि, बीते 8 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित गुरुद्वारा के पास खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर 2 युवकों ने फायरिंग की थी. जिससे निज्जर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी. यदपि निज्जर पर भारत ने 10 लाख रुपए का इनाम रखते हुए भगोड़ा बताया था. जबकि इस पूरे मामले में 3 महीने के उपरांत कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसके मौत के पीछे की वजह भारत को बताया था.