Chandigarh: चंडीगढ़ में घर खरीदना हुआ मुश्किल, हाउसिंग प्रोजेक्ट रद्द

Chandigarh: पंजाब के चंडीगढ़ में अब घर खरीदने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ओर से आईटी पार्क में बन रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट को रद्द किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर इको सेंसिटिव जोन होने की वजह से हाउसिंग बोर्ड को ये प्रोजेक्ट बनाने की इजाजत […]

Date Updated
फॉलो करें:

Chandigarh: पंजाब के चंडीगढ़ में अब घर खरीदने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ओर से आईटी पार्क में बन रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट को रद्द किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर इको सेंसिटिव जोन होने की वजह से हाउसिंग बोर्ड को ये प्रोजेक्ट बनाने की इजाजत नहीं मिली है. परन्तु इस प्रोजेक्ट के अतिरिक्त यहां पर एक अस्पताल, एक स्कूल के साथ-साथ एक फाइव स्टार होटल बनाने की योजना चल रही थी.

केंद्र सरकार ने जताई आपत्ति

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ओर से जब इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार से इसकी इजाजत मांगी गई तो, केंद्र की सरकार ने इस बात पर आपत्ति जताई थी. वहीं उनका कहना था कि, यहां पर सुखना वन्य जीव अभ्यारण मौजूद है. जबकि इसमें ऊंची इमारतें प्रवासी पक्षियों के रास्ते में वाधा उत्पन्न कर सकती हैं. इतना ही नहीं अगर यहां रिहायशी मकान बनाए जाएं तो, इससे निकलने वाले अपशिष्ट, शोर व वायु प्रदूषण की वजह से पक्षियों के सामान्य जीवन पर प्रभाव डाल सकता है.

हाउसिंग प्रोजेक्ट

वहीं चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से आईटी पार्क में ये प्रोजेक्ट बनाने के लिए एक शर्त रखा गया था कि, जो हाउसिंग प्रोजेक्ट बना है वह इको सेंसिटिव जोन से 1.25 किलोमीटर दूर स्थित है. इसलिए यहां निर्माण कार्य करने की अनुमति है. किन्तु साल 2017 में 2.75 किलोमीटर तक के इलाके को इको सेंसिटिव जोन घोषित कर दिया गया था.

728 मकान बनाने का लक्ष्य

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ओर से यहां पर 3 कैटेगरी के 728 मकान बनने वाले थे. जिसमें 4 बेडरूम, 3 बेडरूम व 2 बेडरूम के मकान बनाए जाने थे. जिसमें 4 बेडरूम की कीमत लगभग 2.75 करोड़, 3 बेडरूम की कीमत 1.90 करोड़, 2 बेडरूम की कीमत 1.30 करोड़ बताई गई थी.