Chandigarh: पंजाब विधानसभा का नया सत्र दिसंबर में होने की आशंका, जल्द होगा तारीख का एलान

Chandigarh: जनवरी में राज्य में निगम व नगर परिषद चुनाव कराने की तैयारी जोरों पर की जा रही है. 

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में कैबिनेट सब-कमेटी ने चार कर्मचारी संगठनों को कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए चंडीगढ़ बुलाया है.
  • जनवरी में राज्य में निगम व नगर परिषद चुनाव कराने की तैयारी जोरों पर की जा रही है. 


Chandigarh: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आज यानि 20 नवंबर को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है. जिसमें 16वीं विधानसभा के आने वाले सत्र की तारीखों का एलान होने की बात बताई जा रही है. 

सिविल सचिवालय 

पंजाब के सिविल सचिवालय में आज यानि सोमवार को सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में राज्य सरकार अहम फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि मुलाजिमों को दिवाली पर कुछ नहीं दिए जाने की तकलीफ को भी दूर किया जा सकता है. इतना ही नहीं बकाया डीए की राशि में से कुछ न कुछ मुलाजिमों को मिल सकता है. वहीं सरकारी मुलाजिम को बकाया डीए की वजह से लंबे वक्त से मांग कर रहे हैं. साथ ही आज यानि 20 नवंबर की दोपहर को ही वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में कैबिनेट सब-कमेटी ने चार कर्मचारी संगठनों को कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए चंडीगढ़ बुलाया है.

नए सत्र की होगी शुरूआत 

पंजाब विधानसभा के नए सत्र को देखते हुए कहा जा रहा है कि, सरकार आने वाले दिसंबर माह में नया सत्र बुलाने का एलान भी कर सकती है. साथ ही यह सत्र करीबन 4 कामकाजी दिनों के लिए जरूरी होगा. इसकी एक वजह ये भी है कि, जनवरी में राज्य में निगम व नगर परिषद चुनाव कराने की तैयारी जोरों पर की जा रही है. 

राज्यपाल की मिली मंजूरी

मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल की तरफ से साढ़े आठ माह बीत जाने के बाद बजट सत्र का अवसान होगा. जिसके उपरांत सरकार के लिए अब मानसून सत्र व शीतकालीन सत्र बुलाने को लेकर तेजी देखी जा रही है. इसका एक वजह और है कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राज्यपाल की तरफ से भी 3 वित्त विधेयकों को सदन में पेश करने की मंजूरी मिल गई है.