CM Bhagwant Mann: आज चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन में सीएम भगवंत मान 249 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना भी साधा. पूर्व वित्त मंत्री के बारे में भगवंत मान ने कहा कि वह नौ साल तक कहते रहे कि खजाना खाली है. उन्होंने आगे कहा कि, ”सरकार को लोगों को उम्मीद देनी चाहिए. मैंने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि, खजाने में बहुत लीकेज हैं. फिलहाल जीएसटी का राजस्व बहुत बड़ा है और पंजाब का खजाना कई मायनों में वृद्धि हो रही है.
वहीं मौजूदा रोजगार संभावनाओं के बारे में बोलते हुए सीएम मान कहा कि, राज्य में 36,097 नौकरियां सृजित हुई हैं. उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री आप पर आरोप लगाते हैं कि वह मुफ्त मिठाइयां बांट रही है, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 15 लाख रुपये का वादा किसने किया था”. भगवंत मान ने कहा, ”हम लोगों को नौकरियां दे रहे हैं ताकि लोग सम्मान के साथ जीवित रह सकें”.
गौरतलब है कि, पंजाब की मान सरकार ने 35 हजारों युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है. बीते करीब डेढ़ साल में पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती करा चुकी है. इसके अलावा आने वाले साल में भी पुलिस विभाग समेत नई सुरक्षा फोर्स समेत अन्य विभागों में भर्ती करने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा उन्होंने पंजाब के युवाओं को रोजगार देने के लिए पंजाब में टूरिज्म सेक्टर खोलने का भी ऐलान किया है.