Bhagwant Mann Baby: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर खुशियां आ गई हैं. डॉ. गुरप्रीत कौर ने गुरुवार को बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. सीएम ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि ''भगवान ने मुझे बेटी के रूप में उपहार दिया है. मां और बेटी दोनों ही सुरक्षित हैं.
50 साल की उम्र में सीएम मान तीसरी बार पिता बने हैं. सीएम की पहली पत्नी के 2 बच्चे हैं. पहली पत्नी इंदरप्रीत और बच्चे कनाडा में रहते हैं. दोनों का तलाक साल 2015 में हुआ था. वहीं सीएम भगवंत मान के पिता बनने के लिए लोगों ने एक्स पोस्ट पर जमकर बधाईयां दे रहे हैं.
लुधियाना में आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम में 26 जनवरी को भगवंत मान ने खुद जानकारी दी थी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा था कि उनके घर पर खुशियां आने वाली हैं. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम मान ने अपनी निजी जिदंगी की खुशियां साझा करते कहा था की मेरे घर खुशियां आने वाली हैं. मेरी पत्नी 7 महीने की गर्भवती है. मुझे नहीं पता की लड़का होगा या लड़की, जो भी होगा वो स्वस्थ रहे.