Punjab Parali News: पंजाब में पारली से चारा बना रहे किसान, ऐसा कर हर दिन कर रहे इतने हजार की कमाई

Punjab Parali News: पंजाब में धान की पारली जलाने का सिलसिला जारी हो चुका है. जिसकी वजह से राज्य की हवा अब जहरीली होने लगी है. लेकिन इन आकड़ों में पिछली साल के मुकाबले भारी कमी देखने को मिली है. अगर बात संगरूर की करें तो यहां हर साल सबसे अधिक धान की पराली को […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab Parali News: पंजाब में धान की पारली जलाने का सिलसिला जारी हो चुका है. जिसकी वजह से राज्य की हवा अब जहरीली होने लगी है. लेकिन इन आकड़ों में पिछली साल के मुकाबले भारी कमी देखने को मिली है. अगर बात संगरूर की करें तो यहां हर साल सबसे अधिक धान की पराली को जलाया जाता था. लेकिन इस बार अधिकत्तर किसान बेलर मशीन के साथ खेत में से धान की पराली की बेलस बनाकर उठा रहे हैं. फिर सुपर सीडर संरत सीडर (बीज बोने वाला उपकरण ) मशीन के साथ गेहूं की बुवाई कर रहे हैं. वहीं कई किसानों द्वारा पराली को सूखा चारा बनाने वाली मशीन के साथ ट्रॉली में भरकर अच्छा मुनाफा भी कमाया जा रहा है. ऐसी में किसानों की कमाई भी हो रही है और खेत से पराली भी उठ रही है.

इतने हजार की हर दिन कर रहे कमाई किसान

किसानों द्वारा पारली को सूखा चारा बनाकर बेंचा जा रहा है. इस विधि से किसान हर दिन अच्छी कमाई कर रहे हैं. एग्रीकल्चर चीफ के अनुसार धान की पराली से सूखे चारे की एक ट्राली किसान 1700 में बेच रहा है, और उसकी एक दिन की कमाई 12000 से लेकर 15000 रुपये है. उन्होंने बताया कि पिछली साल संगरूर जिले में आग लगने के 5300 से अधिक मामले सामने आए थे. इस बार किसानों को बड़े स्तर पर सब्सिडी के द्वारा मशीनें दी गई हैं. जिसके बाद ये मामले आधे से भी कम रहेंगे.

किसानों ने क्या कहा?

इस पर किसानों का कहना है कि ये मशीनें हमने सब्सिडी पर 2 साल पहले ली थी. इस मशीन का इस्तेमाल गेहूं के सीजन में सूखा चारा बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन हमने 1 साल पहले इस मशीन से धान की पराली से सूखा चारा बनकर देखा तो हमारी 1700 रुपये में पर ट्राली बिकी. हम हर दिन 12000 से लेकर 15000 तक की कमाई कर लेते हैं. इसके बाद गेहूं की बुवाई करते हैं. हमें अच्छा मुनाफा भी होता है और गेहूं की फसल भी अच्छी होती है.