Farmers Strike: पंजाब के जालंधर में गन्ना उत्पादों का प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं बीती रात प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला आईपीएस संग बैठक के उपरांत रेलवे ट्रैक को खोल दिया गया है. जबकि इस बैठक के दरमियान किसानों को आश्वासन दिया कि आज यानि शुक्रवार को सीएम के साथ बैठक की जाएगी. परन्तु उससे पूर्व लोगों की परेशानी को नजर में रखते हुए रेल ट्रैक को खोलने की बात कही है. साथ ही हाईवे की सर्विस लेन पर भी ट्रैफिक को संचालित करने को कहा गया है.
किसान संगठनों ने अर्पित शुक्ला से मिले आश्वासन के उपरांत रेल ट्रैक से धरने को रोक दिया गया है. इतना ही नहीं सर्विस लेन भी खोल दिए गए हैं. किन्तु चंडीगढ़ में सीएम के साथ होने वाली बैठक के दरमियान अगर कोई गतिरोध बंद नहीं होता है तो दूबारा से रेल ट्रैक जाम कर दिया जाएगा. जबकि जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे अभी भी पूरी तरह से बंद है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान आज किसान यूनियन नेताओं के साथ मुलाकात करने वाले हैं. दरअसल दोपहर 12 बजे सीएम निवास पर मीटिंग की शुरुआत होगी. साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो दिन पूर्व भी किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रण दिया था. जिस दौरान किसानों से रास्ते न बंद करने की गुजारिश की थी. उनका कहना था कि सड़के बातचीत के लिए नहीं होती, रास्ते बंद करने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर धन्नोवाली में हाईवे के ऊपर धरने किए जा रहे हैं. जिसके कारण महानगर से लुधियाना, दिल्ली, अंबाला की तरफ चलने वाले 25 % करीब बसों के नियमित समय बदल रहे हैं.