Goldy Brar Big Disclosure: भारतीय एजेंसियों के रडार में आए गोल्डी बराड़ की क्राइम कुंडली, NIA के एक्शन से दहशत में खालिस्तानी

Goldy Brar Big Disclosure: भारत में दहशत फैलाने वाले आतंकी गोल्डी बराड को सात समंदर पार भी अपनी जान का डर सता रहा है. अपनी जान बचाने के लिए वो बार बार जगह बदलता फिर रहा है. दरअसल हाल ही में इस बात का खुलासा भारतीय खुफिया एजेंसियों के नए डोजियर ने किया है. बराड़ […]

Date Updated
फॉलो करें:

Goldy Brar Big Disclosure: भारत में दहशत फैलाने वाले आतंकी गोल्डी बराड को सात समंदर पार भी अपनी जान का डर सता रहा है. अपनी जान बचाने के लिए वो बार बार जगह बदलता फिर रहा है. दरअसल हाल ही में इस बात का खुलासा भारतीय खुफिया एजेंसियों के नए डोजियर ने किया है. बराड़ भारतीय अधिकारियों से बचने के लिए नए ठिकाने के तलाश में है जो कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में हो सकता है. यही नहीं एजेंसियों की पकड़ से बचने कि लिए बराड एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन ऐप का इस्तेमाल कर रहा है.

गौरतलब है कि, गोल्डी बराड ने 15 अगस्त, 2017 को भारत से भागकर कनाडा में शरण ली थी और बाद में अमेरिका भाग निकला. तब से वो कैलिफोर्निया में रह रहा है. लेकिन, अब भारत के खिलाफ विदेश से साजिश रच रहे खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं है. दरअसल खालिस्तानी और गैंगस्टर के गठजोड़ को तोड़ने के लिए NIA ने एक साथ 51 ठिकानों पर छापे मारे हैं.

NIA ने शुरू किया सर्जिकल स्ट्राइक-

NIA की चार्जशीट में खालिस्तानियों का नापाक गठजोड़ बेनकाब होने के बाद खालिस्तान और आतंकियों के बड़े गठजोड़ पर सर्जिकल स्ट्राइक शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब खालिस्तानियों के ऊपर आतंकी निज्जर जैसे अंजाम का खतरा मंडरा रहा है. NIA के एक्शन से खालिस्तानियों के खात्मे का अंतिम चक्र शुरू हो चुका है. NIA ने बुधवार को देशभर में 53 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.

पहले कत्ल करता है फिर जुर्म को कबूल भी कर लेता है गोल्डी बराड़

विदेश में बैठा गोल्डी बराड़ के ऊपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, रैपर हनी सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग, तिहाड़ जेल में खूनी गैंगवार और पाकिस्तान से हथियारों की जखीरा भारत  जैसे कई आरोप है. दरअसल, गोल्डी बराड पहले कत्ल करता है और फिर उसे बताने में अपनी शान समझता है. गोल्डी बराड देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सबसे खास दोस्त है.

कौन है गोल्डी बराड़-

सतविंदर उर्फ गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. बराड के पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे लेकिन चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी जुर्म के रास्ते में चल पड़ा. गोल्डी अपने भाई के कत्ल के आरोपी कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या के बाद स्टूडेंट वीजा पर कनाडा भाग निकला. और तभी से वो विदेश में अपना आतंकी नेटवर्क फैला रहा है और देश में अपराध को अंजाम दे रहा है.

NIA ने चार्जशीट में बताया गोल्डी बराड़ की क्राइम कुंडली

NIA  ने  गोल्डी बराड़ का क्राइम कुंडली  का चार्जशीट में खुलासा किया है . जिसमें उन्होंने बताया है कि, जिस तरह से 90 के दशक में मुंबई शहर में अंडरवर्ल्ड और ISI के बीच खतरनाक गठजोड़ था और वो मिलकर देश में आतंक फैलाते थे. बिलकुल वैसे ही गैंगस्टर और खालिस्तानी मिलकर नेक्सस चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब देश के अंदर और बाहर खालिस्तानी आतंकियों और उनके समर्थकों पर भारतीय एजेंसियों के एक्शन से कनाडा से लेकर पाकिस्तान तक खालिस्तानी आतंकी सहमे हुए हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!