Gurpatwant Singh Pannu: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में दोनों ओर से करीब तीन हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत सरकार और पंजाब के CM भगवंत मान को धमकी दे दी है. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी देते हुए कहा है कि, वो पंजाब को हासिल करने के लिए हमास की तरफ हमला करेगा.
गुरपतवंत सिंह पन्नू का धमकी भरा वीडियो वायरल
पन्नू का एक वीडियो आया है जिसमें उसने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की जरूरत है. उसने कहा, “पंजाब से फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग प्रतिक्रिया देंगे और हिंसा से हिंसा पैदा होती है.” पन्नू का ये विडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
पन्नू ने आगे कहा कि, अगर भारत ने पंजाब पर “कब्जा” जारी रखा तो “प्रतिक्रिया” होगी और “भारत और पीएम मोदी इसके लिए जिम्मेदार होंगे.” वीडियो में वो आगे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पंजाब की मुक्ति तय है. उसने कैमरे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, ‘वोट या गोली’ इसका चुनाव भारत को करना है. पन्नू की ये धमकी उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद आई है.
भारत पाकिस्तान मैच के दौरान हमले करने की धमकी-
पन्नू ने भारत की मेजबानी में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम को दहलाने की भी धमकी दी थी. यही नहीं इस वीडियो मैसेज में उसने ये भी कहा कि, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला जरूर लेंगे. पन्नू 2019 से ही एनआईए की रडार पर है.
अमृतसर में पैदा हुए पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 2019 में पहला केस दर्ज किया था. जिसमें उसके खिलाफ आतंकी कृत्यों और गतिविधियों की वकालत करने, उन्हें संचालित करने में मुख्य भूमिका निभाने और डराने-धमकाने की रणनीति से पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में भय और आतंक फैलाने का आरोप लगाया गया है.