Gurpatwant Singh Pannu:खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ NIA ने लिया बड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तान समर्थक पन्नू के चंडीगढ़ और अमृतसर की संपत्तियों को जब्त कर ली है.
Gurpatwant Singh Pannu:खालिस्तान और प्रतिबंधन संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपवंत सिंह पन्नू के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पन्नू के संपतियों को जब्त कर ली हैं. आपको बता दें कि पन्नू अमृतसर का रहने वाला है. जिस पर NIA ने इनाम भी घोषित कर रखा है.
गुरपवंत सिंह पन्नू कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है. पन्नू के खिलाफ भारत में देशविरोधी साजिश समेत कुल 7 केस दर्ज है. भारत ने कनाडा को कई बार पन्नू के गुनाहों का ब्योरा दिया गया है लेकिन आतंकी के खिलाफ कनाडा ने कोई कार्रवाई अब तक नहीं की.
NIA की टीम ने चंडीगढ़ में खालिस्तानी आतंकी पुन्नू के सेक्टर 15 वाले घर को जब्त कर लिया है. वहीं लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के लिए पन्नू की चंडीगढ़ की एक और कोठी का एक चौथाई हिस्सा है NIA ने जब्त कर लिया है. इस दौरान NIA की टीम करीब आधा घंटा यहां मौजूद रही और घर के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया. इस तरह NIA की टीम ने आंतरी पन्नू की 46 कनाल एग्रीकल्चरल लैंड भी जब्त कर ली है.
आपको बता दें कि साल 2023 में गुरपवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार ने भगोड़ा घोशित कर दिया था और उसके बाद उसकी संपत्तियों को कुर्क कर लिया था. उस दौरान कुर्की का मतलब ये था कि, वो अपनी संपत्ति को बेच नहीं सकता था हालांकि इस बार NIA की टीम द्वारा जब्त हुई खालिस्तानी आतंकी पन्नू की संपत्तियों पर से उसका मालिकाना हक भी हट गया है. पन्नी की जब्त की गई संपत्ति में अब सरकारी हो गई है.