Happy Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक एवं सिखों के प्रथम गुरु कहे जाते हैं. वहीं उनका जन्म कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन हुआ था, जिसकी वजह से प्रत्येक साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. जबकि सिख समुदाय के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण पर्व होता है. इस दिन गुरूद्वारों में विशेष लंगर की व्यवस्था होती है.
बता दें कि इस पर्व को सिखों का प्रकाश पर्व कहा जाता है, साथ ही इस पावन मौके पर दुनिया भर में सभी गुरुद्वारों में विशेष रौनक देखी जाती है. इतना ही नहीं कई स्थानों पर सभाएं आयोजित की जाती हैं.
बता दें कि सिख धर्म को मानने वाले लोगों के लिए ये बेहद खास अवसर है. वहीं इस दिन गुरुद्वारों में कीर्तन भजन किया जाता है. साथ ही गुरुवाणी का पाठ किया जाता है. कई स्थानों पर लंगर का भी आयोजन किया जाता है. इतना ही नहीं गुरु नानक देव बचपन से ही बहुत धार्मिक प्रवृति के थे. दरअसल उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव समाज के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था. वहीं आज भी लोग उनके दिखाए रास्ते पर चलते नजर आते हैं.
आज पूरे विश्व में गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल व पाकिस्तान में ननकाना साहिब को बहुत सारे फूलों और सुंदर लाइटों से सजाया गया है. इसके साथ ही यहां आज पूरे दिन 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ माथा टेकने पहुंचेगी.