Haryana Dengue Cases: हरियाणा में मंडरा रहा डेंगू का डंक, मरीजों की संख्या में लगातार हो रही इजाफा
Haryana Dengue Cases: हरियाणा में डेंगू का कहर लोगों पर मंडराने लगा है. राज्य के कई जिलों में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. गुरुग्राम में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से बचाव के उपाय किए जाने के बावजूद मरीजों की संख्या […]
Haryana Dengue Cases: हरियाणा में डेंगू का कहर लोगों पर मंडराने लगा है. राज्य के कई जिलों में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. गुरुग्राम में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से बचाव के उपाय किए जाने के बावजूद मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ती जा रही है.
हरियाणा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने डेंगू के सबसे खतरनाक वायरस DENV-2 यानि D2 की एंट्री हुई है. चरखी दादरी में 557 लोगों में डेंगू की पुष्टि की गई है. इसके अलावा पंचकूला में 388 तो अंबाला में 383, यमुनानगर में 375, रेवाड़ी में 357, हिसार में 357, झज्जर में 295 डेंगू संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में हॉटस्पॉट मैपिंग शुरू कर दी है.
डेंगू से इस तरह करें खुद का बचाव-
डेंगू से बचाव के लिए घर से बाहर जाते समय जूते-जुराब और पूरी बाजु के कपड़े पहनकर ही जाएं.
अपने आस-पास कहीं भी पानी न भरा रहन दे.
रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
घर के अंदर अगर उपलब्ध हो तो एयर कंडीशनिंग का उपयोग करें.
शाम होने से पहले घर के सभी खिड़की दरवाजे बंद कर दे क्यों शाम के समय ही बाहर से मच्छर घर के अंदर आते हैं.
सिरदर्द, आंखों में दर्द, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, पेट दर्द, खून की उल्टी, तेज बुखार, हल्की खुजली, ये सभी डेंगू के लक्षण हैं.
ऐसे में अगर इस प्रकार की कोई भी समस्याएं आपको हो तो तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराएं.
मच्छरों की आबादी को कम करने के लिए दवाई का छिड़काव करें.