Jalandhar: भजन गायक कन्हैया मित्तल पर पंजाब के जालंधर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. गायक के खिलाफ यह केस ईसाई समुदाय के लोगों ने दर्ज करवाया है. जबकि शिकायत में आरोप लगाया है कि, कन्हैया मित्तल ने दिल्ली में एक जागरण के दरमियान मंच से ईसाई समुदाय व उनके प्रभु यीशु के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ को यीशु मसीह का पिता बताया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब क्रिश्चियन लीडरशिप के चेयरमैन पास्टर हरजोत सेठी के साथ अध्यक्ष सुरजीत थापर की शिकायत पर कन्हैया मित्तल के खिलाफ पंजाब के थाना लांबड़ा में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर धारा 294-A के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं ईसाई समुदाय के लीडरशिप ने बताया कि, कन्हैया मित्तल ने समुदाय को नीचा दिखाने और ठेस पहुंचाने की कोशिश की है.
वहीं ईसाई समुदाय के लोगों ने कहा कि, कन्हैया मित्तल ने जो अपशब्द जागरण के दरमियान ईसाई धर्म को लेकर कहा हैं, उसके बारे में कुछ तो चैनलों से जानकारी मिली थी, इसके अतिरिक्त कई विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कन्हैया मित्तल की वीडियो तेजी से वायरल हे रही थी. जिसको लेकर पूरे वीडियो को पैन ड्राइव में सेव किया गया है. इसके साथ ही SSP देहात मुखविंदर भुल्लर को सौंप दिया गया है.
SSP मुखविंदर भुल्लर के आदेश के आधार पर वीडियो की सच्चाई की जांच करवाई गई है. इसके सारे फैक्ट्स सही होने पर कन्हैया मित्तल के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. जबकि क्रिश्चियन लोगों का कहना है कि, ईसाई भाईचारे को कन्हैया मित्तल के अपशब्दों से बहुत ठेस पहुंची है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी मांग रखी है कि, कन्हैया मित्तल को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाए.