Jalandhar: जालंधर में डेंगू के बढ़ रहे मरीज, 10 घरों में लारवा की उत्पत्ति

Jalandhar: पंजाब के जालंधर जिले में डेंगू की बीमारी तेजी से फैल रही है. वहीं बीते दिन सेहत विभाग की तरफ से मिली रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिसमें 2 मरीज जालंधर एवं 2 दूसरे जिले से संबंधित है. जिसके बाद से कुल केसों की संख्या 120 हो गई है. जबकि दूसरे […]

Date Updated
फॉलो करें:

Jalandhar: पंजाब के जालंधर जिले में डेंगू की बीमारी तेजी से फैल रही है. वहीं बीते दिन सेहत विभाग की तरफ से मिली रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिसमें 2 मरीज जालंधर एवं 2 दूसरे जिले से संबंधित है. जिसके बाद से कुल केसों की संख्या 120 हो गई है. जबकि दूसरे तरफ टीम को 10 घरों से लारवा मिला है. जिसे फिलहाल नष्ट कर दिया गया है.

अधिकारियों ने की अपील

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों सारे नागरिकों से गुजारिश की है कि, वो अपने घरों के आसपास पानी न जमने दें. जबकि 1 हफ्ते तक पानी जमा रहने से डेंगू के मच्छरों का लारवा पैदा होने लगता है. जिसकी वजह से उनके पारिवारिक मेंबर डेंगू की बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं. उनका कहना है कि, विभाग की ओर से लोगों को बीमारियों से बचने के लिए सारे प्रबंध पूरे किए जा चुके हैं. किन्तु अभी ऐसी हालत नहीं आई है कि, अधिक तेजी से केस बढ़े.

स्वास्थ्य विभाग का बयान

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, सिविल अस्पताल में 8 बेड भी लगा दिए गए हैं. जबकि विभाग की तरफ से जिले के 115 हॉट स्पॉट के अलावा 80 वार्डों में भी नजर बनी हुई है. किन्तु अभी तक 32़66 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें जिले के 120 केस पॉजिटिव हैं. मिली जानकारी के अनुसार 150 केस दूसरे जिलों से प्राप्त हुए हैं. इतना ही नहीं 3,26,295 घरों में लारवे की जांच की गई है. जिसके बाद से 1386 स्थानों पर लारवा मिला है. वहीं इसको अब नष्ट कर दिया गया है. इसके बाद नगर निगम की टीमों ने 96 घरों के चालान व नोटिस भी जारी कर दिए हैं.