Jalandhar: पंजाब के जालंधर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जालंधर के थाना डिवीजन के बाहर एक नोटिस बोर्ड लगाया गया है जिसमें ड्रेस को लेकर चेतावनी दी गई है. इस नोटिस बोर्ड के अनुसार अगर आप कैपरी या निक्कर पहनकर अंदर जाते हैं तो आपको अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. हालांकि जो व्यक्ति इस थाना में अपनी शिकायत लेकर जाएगा उसके लिए फिलहाल पुलिस कमिश्नर या दफ्तर से कोई आदेश नहीं आया है. हालांकि जालंधर थाना डिवीजन नंबर 4 में अपने स्तर पर ही यह नोटिस चिपकाया गया है.
ड्रेस कोड के मामले में थाना के स्टाफ से पुछ गया तो उन्होंने कहा कि, किसी भी सरकारी दफ्तर में कोई निक्कर या कैप्री पहन कर जाए तो शोभा नहीं देता है इसलिए यह नियम लागू किया गया है.
थाने में क्यों लागू किया गया ड्रेस कोड–
एडिशनल एसएचओ सुरजीत सिंह ने कहा कि, कई लोग पुलिस स्टेशन की मर्यादा को नहीं समझते हैं. वह निक्कर और कैपरी में ही पुलिस स्टेशन में चले आते हैं. लोगों के इस व्यवहार को लेकर पुलिस स्टाफ को कई लोगों ने शिकायत की है. उन्होंने आगे कहा कि, कई लोग तो समझदार होकर भी ऐसी हरकत करते हैं तो वहीं कुछ लोग सरकारी दफ्तर का मर्यादा भूलकर अपनी शिकायत लेकर निक्कर और हाफ पैंट में ही चले आते हैं. इसलिए थाने में ड्रेस कोड लागू किया है ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो.
पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि, अगर कोई इस तरह के कपड़ों में पुलिस थानों में आता है तो उसकी शिकायत पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी.