Jalandhar: जालंधर के फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल जिनकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में तेजी से वायरल हो रही थी. वहीं इसके खिलाफ एक महिला विनीत कौर लगातार मोर्चा संभाल रही है. कुल्हड़ पिज्जा कपल पर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करने की मांग करते हुए डीसी दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल पर महिला बैठी हुई है. वह बीती रात डीसी दफ्तर के गेट पर ही सोई नजर आई.
वहीं उस महिला ने इल्जाम लगाया है कि, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे देखने से लगता है कि, वह जान बूझकर बनाई गई है. जबकि इस वीडियो का लोगों के साथ-साथ बच्चों पर दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि, खांबड़ा चर्च के पास्टर अंकुर नरूला एवं गायक-एक्टर एमी विर्क कपल को सपोर्ट कर रहे हैं, इनके ऊपर भी केस दर्ज किया जाए.
दरअसल धरने पर बैठी विनीत कौर ने बताया कि, वह लड़कियों की इज्जत को बचाने के लिए सड़क पर आई है. उनका कहना है कि, एक तो दोनों कपल ने गलत काम किया है, ऊपर से पास्टर नरूला एवं उनकी पत्नी के साथ गायक एमी विर्क जैसे लोग इसकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, उनके घरों में भी इस तरह से होता होगा तभी वह इस बात का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. महिला ने बताया कि, उसकी शादी को भी 15 वर्ष हो गए फिर भी उसने इस प्रकार का काम नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों कुल्हड़ पिज्जा कपल की चर्चा हर कोई कर रहा है. दरअसल इनका एक अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो चुका हैं, जिसमें वो अपने प्यार की कहानी सुनाते हैं हुए कथित प्राइवेट वीडियो बनाते हैं. जबकि इनके इस हरकत से कई लोग नाराज भी है तो कई लोग इनका समर्थन भी कर रहे हैं.