Jalandhar: जालंधर से एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल जालंधर जिले के गाजीपुर गांव के पास सड़क पर एक मजदूर रोटी खा रहा था जिस पर ड्राइवर रोड रोलर चढ़ा दिया. इस हादसे में मौके पर मजदूर की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया. थाना मकसूदा की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.