Kulhar Pizza: WWE स्टार ​​​​​​​विक्की थौमस ने किया कुल्हड़ पिज्जा कपल का समर्थन

Kulhar Pizza: पंजाब के जालंधर में मशहूर कुल्हड़ पिज्जा दंपति की वायरल हो रही अश्लील वीडियो को देखते हुए अब WWE खिलाड़ी रहे विक्की थौमस ने सारे लोगों से गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि आप सब दंपति का वीडियो शेयर न करें, एवं अपने मोबाईल से डिलीट करें. आपको बता दें कि खिलाड़ी थौमस […]

Date Updated
फॉलो करें:

Kulhar Pizza: पंजाब के जालंधर में मशहूर कुल्हड़ पिज्जा दंपति की वायरल हो रही अश्लील वीडियो को देखते हुए अब WWE खिलाड़ी रहे विक्की थौमस ने सारे लोगों से गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि आप सब दंपति का वीडियो शेयर न करें, एवं अपने मोबाईल से डिलीट करें. आपको बता दें कि खिलाड़ी थौमस हमेशा पंजाब के कई बिगड़ते मुद्दों पर आवाज उठाते रहते हैं. इतना ही नहीं उन्हें करोड़ो लोग पसंद करने के साथ सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं.

ऑफिशिल पेज किया गुजारिश

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक WWE खिलाड़ी रह चुके विक्की थौमस ने अपने फेसबुक आईडी पर लाइव आकर इसके बारे में अपनी जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि भारत में बहु बेटियों की सबसे अधिक इज्जत की जाती है. इसके बावजूद जो व्यक्ति ऐसा घिनौना कार्य कर रहा हैं, उन्हें वाहेगुरु जरूर देख रहा है. आगे उन्होंने कहा कि जिनके पास भी ये आपत्ति जनक वीडियो मौजूद है, वे उसे तुरंत डिलीट कर दें.

दो दिन पहले पैदा हुई बच्ची

खिलाड़ी विक्की थौमस ने गुजारिश करते हुए बताया कि, हाल ही में दोनों दंपति के घर लक्ष्मी पैदा हुई है. लोगों को इस बात की शर्म करनी चाहिए कि, किसी के घर-परिवार में किस प्रकार का महौल चल रहा होगा. परन्तु जिसने भी ये घिनौना कार्य किया है, उसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है. परन्तु हम बार-बार वीडियो शेयर कर पाप के भागीदार बन रहे हैं, इसलिए जिस-जिस के पास भी वो अश्लील वीडियो मौजूद है, उसे डिलीट करे दें.

घर में पैदा हुई बेटी

आपको जानकारी दें कि बीते दिन सहज ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि, मेरे घर में बेटी का जन्म हुआ है. जिससे घर में खुशी का माहौल था, परन्तु वीडियो वायरल करने वाली ब्लैकमेलर महिला एवं ब्लॉगर ने उनकी सारी खुशियां बर्बाद कर दी. वहीं अब उनके घर में मातम का माहौल है. ऐसा लग रहा है, जैसे कोई नया मेहमान नहीं आया बल्कि घर का कोई सदस्य मर गया हो, वह घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं.