Ludhiana Tata Steel Plant: पंजाब के लुधियाना में टाटा के दूसरे सबसे बड़े स्टील प्लांट की आधारशिला रखी गई है. इस प्लांट का शिलान्यास पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम मान ने किया है. बताया जा रहा है कि, यह देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टील प्लांट है जिसे 2600 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया जाएगा. इस प्लांट के आना से 2500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
पंजाब में अब तक 57 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट-
टाटा स्टील के प्लांट का नींव पत्थर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रखा है और पंजाबी की खुशहाली के लिए एक नींव पत्थर बताया है. उन्होंने कहा कि, टाटा जैसी कंपनी जमशेदपुर के बाद अब दूसरा सबसे बड़ा प्लांट पंजाब में लगने जा रही है ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. सीधे तौर पर दो हजार और कई हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से कारोबार मिलेगा. इसके लिए पंचायतों का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस प्लांट के लिए अपनी जमीन दी है.
टाटा ने किया वादा, युवाओं को पहले के आधार पर दिया जाएगा रोजगार-
टाटा ने वादा किया है कि यहां के युवाओं को पहल के आधार पर रोजगार दिया जाएगा. टाट एक देशभक्ती कंपनी है जिसने देश के हितों के लिए सदा काम किया है और सेवा के लिए कंपनी सदा तत्पर रहती है. जीरो प्रदुष वाला यह प्लांट देश में एक मिसाल बनकर उभरेगा. आपको बता दें कि, इस वली में हीरो के ई साइकिल ग्रासिम, जेक पेपर सहित कई नामी कंपनियों की ओर से प्लांट लगाए जा रहे हैं.
टाटा सीईओ एंव एमडी टीवी नरेंद्रन ने पंजाब में टाटा प्लांट का शुभारंभ होने पर कहा कि, अगस्त 2022 में एमओयू साइन किया था और आज यहां स्टील प्लांट आरंभ किया दा रहा है. उन्होंने कहा कि, इन 12 महीने में हमें हर तरह की क्लीयरेंस मिली है. 115 साल पुरानी हमारी कंपनी है और आज तक इतनी तेजी से काम किसी राज्य में नहीं हो पाया है जो पंजाब में हुआ है.
20 महीनों में प्लांट आरंभ करने की योजना-
उन्होंने आगे कहा कि, 7 लाख 50 हजार स्टील का निर्माण करेंगे. इस तकनीक के प्लांट में स्क्रैप को रिसाइकिल कर स्टील बनाएंगे लेकिन इसमें किसी तरह का प्रदूषण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि, ग्रीन पावर को लेकर भी हम काम करेंगे ताकि कम से कम बिजली का इस्तेमाल हो. यह स्टील प्लांट भारत का पहला ऐसा प्लांट होगा जो स्क्रैप को सीधे स्टील बनाकर निकालेगा. टाटा सीईओ ने कहा , बीस महीनों में हमारी इस प्लांट को आरंभ करने की योजना है.