Punjab News: पाकिस्तान से तस्करी को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने एक सांझे ऑपरेशन के दौरान नशा तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है.
डीजीपी ने ऑपरेशन को लेकर दी जानकारी
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान अमृतसर में घरिंदा के गांव भैनी राजपूतों के छप्पड़ के नजदीक खेप भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रॉन सहित 3 किलो के 3 हैरोइन के पैकेट को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब और बीएसएफ के संयुक्त अभियान के द्वारा एक हफ्ते से भी कम समय में जब्त किया गया ये 7वां ड्रोन है. वहीं अभियान के तहत 14.5 किलोग्राम हैरोइन को भी जब्त किया गया है.
सूचना मिलने पर चलाया गया अभियान
डीजीपी ने आगे बताया कि ड्रोन के द्वारा हैरोइन से तस्करी करने की कोशिश करने की सूचना मिलने के बाद अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया और घरिंदा के गांव भैनी राजपूतों के छप्पड़ के नजदीक सड़क के नीचे छिपाया गया एक टूटा हुआ ड्रोन और 3 पैकेट हैरोइन को जब्त किया.
एस.एस.पी. अमृतसर ग्रामीण सतींद्र सिंह ने बताया कि ड्रोन के द्वारा खेप भेजने वाले पाक तस्करों और हैरोइन की खेप प्राप्त करने वाले उनके भारतीय साथियों का पता लगाने के लिए जांच अभियान जारी है.
एस.एस.पी. अमृतसर ग्रामीण सतींद्र सिंह ने बताया कि ड्रोन के द्वारा खेप भेजने वाले पाक तस्करों और हैरोइन की खेप प्राप्त करने वाले उनके भारतीय साथियों का पता लगाने के लिए जांच अभियान जारी है.