Gurpatwant Singh Pannun: आल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को जमकर लताड़ लगाई है. बिट्टा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान आतंकी पन्नू को निशाने पर लेते हुए कहा कि सिर्फ विदेश में बैठकर धमकी दे सकते हो अगर हिम्मत है तो खुद पंजाब में आकार दिखाओ और खलिस्तान की मांग करो. बिट्टा ने पन्नू पर पंजाब के जवानों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा पन्नू विदेश में बैठकर अपनी दुकानदारी चला रहा और मौज भरी जिंदगी जी रहा है.
पाकिस्तान की शह पर काम कर रहे खालिस्तान का नारा देने वाले
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने आगे कहा कि आतंकी पन्नू सिख खालिस्तान की हिदायत नहीं करता बल्कि वो तो सिख कौम को गलत राह पर ले जाने का प्रयास करता है, जिसे बिल्कुल भी बर्दशत नहीं किया जाएगा. वहीं बिट्टा ने कहा कि देश के उच्च पदों पर सिख विराज रहे है चाहे वो राष्ट्रपति का पद हो या प्रधानमंत्री का फहइर चाहे आर्मी चीफ का. वहीं खालिस्तान का नारा देने वाले सिर्फ पाकिस्तान की शह पर काम कर सभी लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
पन्नू की धमकी पर कांग्रेस ने भी साधा निशाना
बता दें, कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 19 नवंबर को एयर इंडिया की विमान को नहीं उड़ने देने की धमकी दी थी. जिसको लेकर लगातार पन्नू पर निशाना साधा जा रहा है. पंजाब के कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी पन्नू पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि आंतकी पन्नू ने सारी दुनिया में पंजाबियों की छवि खराब कर रहा है. वो जिस फ्लाइट को टारगेट करने की बात कह रहा है उसमें सभी धर्मो के लोग यात्रा करते है. लेकिन पन्नू तो धर्म की आड़ में नफरत फैलाने का काम कर रहा है.