Parineeti Raghav wedding: परिणीति चोपड़ा एवं राघव चड्ढा आज सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के होने वाले हैं. दोपहर 2.30 मिनट पर बारात सज जाएगी. उदयपुर का होटल लीला व ताज पैलेस इस विवाह का साक्षी बनने वाला है. जबकि इस शादी में पंजाबी राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत के महान हस्तियों का तांता लगा हुआ है. इतना ही नहीं होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम है. शादी में आए मेहमानों के मोबाइल पर स्टीकर लगाए गए हैं. जिससे कि तस्वीरें न ली जाए.
परिणीति चोपड़ा व राघव चड्ढा के संगीत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है. जिस क्लिप में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल खोलकर नाचते दिख रहे हैं. जबकि पंजाबी सिंगर हंस राज अपने सुरों से समा बांध रहे हैं.
परिणीति की शादी में बहन प्रियंका चोपड़ा के मौजूद होने की संभावना नहीं बन रही है. प्रियंका ने कुछ समय पूर्व महिला आरक्षण बिल पर इंस्टाग्राम पोस्ट डाली थी.जिसमें लिखा था कि ये भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि लॉस एंजिल्स से भारत की उड़ान में कई घंटे लगते हैं. जिससे ये कहा जा सकता है कि शायद लाडली बहन की शादी में प्रियंका चोपड़ा न पहुंचे.
राघव चड्ढा व परिणीति चोपड़ा के विवाह समारोह में सानिया मिर्जा शिरकत करने पहुंच चुकी हैं. वहीं इससे पूर्व सानिया ने एक पोस्ट शेयर कर परि को शादी की बधाई दी थी. इसके साथ ही फिल्म के जाने-माने कलाकार उपस्थित होने वाले हैं.
राघव चड्ढा व परिणीति चोपड़ा की मेहंदी, हल्दी, संगीत की रस्में हो चुकी है. वहीं अब ये जोड़ा शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जबकि कई राजनीति दिग्गज भी विवाह में भाग लेने वाले हैं. इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल एवं भगवंत मान उदयपुर पहुंच चुके हैं.