Punjab: पंजाब में इस वर्ष 182 लाख टन धान उत्पादन, धान की खरीददारी शुरू

Punjab: पंजाब में सरकारी धान की खरीददारी शुरू हो गई है.किसान मंडियों में धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. जबकि सरकार की तरफ से किसानों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. पंजाब सरकार ने किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी. जबकि इस वर्ष […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब में सरकारी धान की खरीददारी शुरू हो गई है.किसान मंडियों में धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. जबकि सरकार की तरफ से किसानों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. पंजाब सरकार ने किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी. जबकि इस वर्ष सरकार किसानों का पूरा धान खरीदना चाहती है. इतना ही नहीं किसानों के पैसे बिना सोचे सीधे उनके अकाउंट में जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान अपना माल पूरी तरह से पका कर लाएं.

पैसे पहुंचेंगे सीधे अकाउंट में

पंजाब खाद्य सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने मीडिया से बात चीत के दरमियान पंजाब धान खरीद के साथ राज्य में पराली जलाने को लेकर हिदायत दी थी. उनका कहना था कि हम किसानों से मार्केट में आने का ऐलान करते हैं. जबकि 16 जिलों में इसका उत्पादन शुरू किया गया है, जिसका सीधा भुगतान किसानों के खाते में पहुंचेगा. आपको बता दें कि, आज 2 अक्टूबर होने की वजह से बैंक बंद रहते हैं. वहीं 3 तारीख से किसानों के पैसे सीधे सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच जाएंगे. जबकि सरकार को किसानों को भुगतान करने के लिए 37,265 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं. उनका कहना है कि, इस वर्ष 182 लाख टन धान आने की उम्मीद की जा रही है.

गुरकीरत कृपाल सिंह का बयान

गुरकीरत कृपाल सिंह ने कहा कि किसानों से एक गुजारिश है कि वह गीले माल मंडी में लेकर न पहुंचें. दरअसल फिर सबको सुखाने की जरूरत पड़ती है,जिसके लिए स्थान कम हैं. वहीं किसान को स्थान न मिलने पर अधिक दिक्कतें आती हैं. उनका कहना है कि किसानों के भुगतान के लिए अतिरिक्त रुपये सरकार के पास हैं, बस मंडी में आकर अपना धान बेचें एवं खुशी-खुशी अपने घर निकलें.