Punjab: पंजाब में फूड प्रोसेसिंग के साथ विभिन्न सहायक धंधों में देश से लेकर विदेश की कई नामी कंपनियों ने अपनी रूची दिखाई है. इसके साथ ही 1225 करोड़ रुपये का निवेश भी किया गया है. जिससे की आने वाले वक्त में लगभग 5 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इतना ही नहीं राज्य प्रगति की राह पर तेजी सेे आगे बढ़ेगा.
वहीं प्रगति मैदान नई दिल्ली में चल रहे वर्ल्ड फूड इंडिया-2023 के दूसरे संस्करण में पंजाब राज्य अपनी भागेदारी निभा रही है. जिसमें कई समझौते किए गए हैं, जबकि राज्य की निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान ने इस अवसर पर उद्योगपतियों से मुलाकात की है. इस दौरान उद्योगों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई, इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मेगा फूड इवेंट का आयोजन फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय की तरफ से किया जा रहा है. जिसमें सीनियर सरकारी प्रतिनिधि, निवेशक व प्रमुख विश्व स्तरीय एवं घरेलू एग्री- फूड कंपनियों के दिग्गजों की उपस्थिति होगी.
बता दें कि पंजाब सरकार ने पिछले डेढ़ साल के दरमियान इन्वेस्ट पंजाब समिट एवं सरकार-उद्योगपति मिलनी प्रोग्राम आयोजित कर निवेशकों की पंजाब में रूची बढ़ाई है. जिसके बाद प्रदेश में पूंजी निवेश करने का रास्ता बन गया है. वहीं हाल ही में पंजाब में टाटा स्टील की बड़ी नामी कंपनियों ने अपना निवेश किया है. साथ ही नीदरलैंड की कंपनी राजपुरा में अपना प्लांट स्थापित करने जा रही है.
वहीं मंत्री अनमोल गगन मान का कहना है कि, कई कंपनियों के मालिकों ने राज्य में निवेश करने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है. जबकि किए गए बैठकों का उद्देश्य आपसी सहयोग, विकास एवं विकसित हो रहे फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में अधिक बढ़ोत्तरी करना है. इतना ही नहीं उनका कहना है कि, राज्य में निवेश करने वाले सारे निवेशकों को सही सुविधा और सहयोग प्रदान किया जाएगा.