Punjab: पंजाब के नए एडवोकेट जनरल एडवोकेट गुरमिंदर सिंह गैरी बन गए हैं. वे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट हैं. एडवोकेट पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में साल 1989 में शामिल हुए थे. वहीं उन्हें साल 2014 में सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया गया था. यदपि वे हरियाणा में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज पदोन्नति के मुद्दे में वकील हैं.
सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एडवोकेट गुरमिंदर सिंह को नया एडवोकेट जनरल बनाने के बारे में जानकारी साझा की. वहीं इससे पूर्व एडवोकेट विनोद घई ने निजी काम का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपा था. वहीं बीते गुरूवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में इसे मंजूरी दी गई थी. जिसके उपरांत एडवोकेट गैरी के नए एजी के तौर पर मंजूरी मिली थी.
आपको बता दें कि, हाल ही में पंजाब की आप (आम आदमी पार्टी) पंचायतें भंग करने का निर्णय सरकार को वापस लेना पड़ा था. वहीं ये मामला अगर हाईकोर्ट में पहुंचा तो, सरकार को बैकफुट पर आने के हालात हो गए थे. जबकि इसके अतिरिक्त भी कई मामलों में सरकार एजी विनोद घई से पूरी तरह से खुश दिखाई नहीं दे रही थी.
आपको बता दें कि, पंजाब सरकार ने वर्ष 2022 में अनमोल रतन सिद्धू को एडवोकेट जनरल बनाया गया था. वहीं उस वक्त घोषणा कर दी गई थी कि, वह एक रुपए महीना लेकर अनमोल रतन सिद्धू पंजाब के एडवोकेट जनरल ही रहेंगे. परन्तु विवादों के उपरांत उन्हें हटाया गया था. जिसके बाद विनोद घई को पंजाब का एडवोकेट जनरल का पद दिया गया था.