Punjab: पंजाब में अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह का मर्डर, शरीर में लगीं 3 गोलियां

Punjab: पंजाब के अकाली दल के नेता एवं दो बार सरपंच रह चुके सुरजीत सिंह अंखी की होशियारपुर में दिन-दहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग की. जिसके कारण उनके शरीर में तीन गोलियां जा लगीं. वहीं मौके पर […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब के अकाली दल के नेता एवं दो बार सरपंच रह चुके सुरजीत सिंह अंखी की होशियारपुर में दिन-दहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग की. जिसके कारण उनके शरीर में तीन गोलियां जा लगीं. वहीं मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

अकाली दल क्या है?

आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब और भारत का एक प्रमुख क्षेत्रीय राजनीतिक दल है. जिसमें अहम निर्णय लिया जाता है, यदपि इसके वर्तमान अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल हैं. इन दोनों के नेतृत्व में ही इसे चलाया जा रहा है. यदपि विश्व में सिखों को राजनीतिक आवाज देना ही दल का प्रमुख लक्ष्य है. इसके साथ ही तराजू इसका चुनाव चिह्न है.

गांव के दुकान पर खड़े थे सुरजीत सिंह

वहीं मिली जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह अंखी अपने गांव स्थित एक दुकान पर खड़े थे, तभी अचानक बाइक सावार दो युवक ने उनपर लगातार गोलियां चलाई, जिससे वह पूरी तरह से घायल हो गए. वहीं 3 गोलियां उनके शरीर में जा लगी, अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.