Punjab: पंजाब में बनेगा पशु आहार प्लांट, सीएम भगनंत मान ने किया उद्घाटन

Punjab: सीएम भगवंत सिंह मान ने नीदरलैंड की वैश्विक पशु चारा कंपनी De Heus द्वारा स्थापित एनिमल फीड प्लांट का उद्घाटन बीते दिन पंजाब में किया है. जबकि मान सरकार के अनुसार 138 करोड़ रुपये के खर्च से बना यह प्लांट लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी. यदपि इस प्लांट को वर्ष […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: सीएम भगवंत सिंह मान ने नीदरलैंड की वैश्विक पशु चारा कंपनी De Heus द्वारा स्थापित एनिमल फीड प्लांट का उद्घाटन बीते दिन पंजाब में किया है. जबकि मान सरकार के अनुसार 138 करोड़ रुपये के खर्च से बना यह प्लांट लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी. यदपि इस प्लांट को वर्ष 2025 के पहले तीन महीना के भीतर शुरू करने की बात कही जा रही है. वहीं इस पूरे बात की जानकारी सीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दी है.

पंजाब में पशु आहार प्लांट

सीएम भगवंत सिंह मान ने बताया कि, आज के समय में डच कंपनी डी ह्यूस राजपुरा में बहुत बड़ा पशु आहार प्लांट बनने जा रहा है, इसके साथ ही मैं खुद इन सुनहरे पलों का उद्घाटन करने वाला हूं. ये हमारे पंजाब के लिए बड़े गर्व की बात है कि, अब विदेशी कंपनियों का पंजाब में निवेश करने की दिलचस्पी काफी हद तक बढ़ी है. इतना ही नहीं पंजाब में निवेश के अनुकूल इस बात को साबित करता है कि 138 करोड़ की लागत से बनने वाला ये प्लांट सैकड़ों नवयुवकों को रोजगार देने वाला है.

सीएम मान का बयान

उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम की मेहनत अब धीरे-धीरे रंग लाने वाली है. इसके साथ ही हमारी सरकार पंजाब को एक समृद्ध पंजाब बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है, वहीं अब इसके नतीजे भी सामने आने लगे हैं. इससे बाहर आने के लिए हमारी सरकार पंजाब में रोजगार व व्यापार को बढ़ाना देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, ये तो केवल शुरुआत है, इस तरह के कार्य आगे भी जारी रहने वाले हैं.