Punjab: पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. बता दें कि टारगेट किलिंग की तैयारी में लगे आतंकी गिरोह के 2 अपराधी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इसका गिरोह पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा को समर्पित है. मिली जानकारी के मुताबिक यूएसए में बैठा गैंगस्टर हैप्पी पासिया इसे संचालित करता था.
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने इस बात की सूचना दी है, उन्होंने बताया कि किस प्रकार से विदेशों में बैठे इनके हैंडलर की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. वहीं उनका कहना है कि, फिलहाल अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद कई बड़े राज खुलने की आशंका है. पुलिस के स्टेट ऑपरेशन सेल मोहाली की टीम ने इस गिरोह पर काबू पाया है. इतना ही नहीं इनके पास से एक पिस्तौल और दस कारतूस बरामद किए गए हैं. जिनका लक्ष्य त्योहारों में राज्य की व्यवस्था खराब करना था.
दरअसल 3 दिन पहले पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अमृतसर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को हथियारों के संग हिरासत में लेकर उनके इरादों को नाकाम किया गया था. जिसमें जांच के दौरान उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड, दो आईईडी, एक .30 बोर पिस्तौल, दो मैगजीन, 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, एक टाइमर स्विच,चार बैटरी बरामद करके अपराधी को रिमांड पर लिया गया था.
पंजाब पुलिस ने बीते 15 महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के साथ काम करते हुए 32 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चुकी है. जिसके तहत 200 आंतकियों एवं कट्टरपंथियों को हिरासत लिया गया था. इस दरमियान आतंकियों के पास से 222 रिवाल्वर, 32 राइफल, नौ टिफिन इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण के साथ पिस्तौल जब्त किया गया था. इतना ही नहीं 11 हैंड ग्रेनेड, 73 ड्रोन, लोडेड राकेट,प्रोपेल्ड ग्रेनेड, 10.86 किलोग्राम आरडीएक्स और विभिन्न विस्फोटक बरामद हुए थे.