Punjab: पंजाब की बॉर्डर बेल्ट में 2 नए रूट की बस सेवा शुरू, पढ़ें पूरी खबर

Punjab: पंजाब के परिवहन मंत्री एस. लालजीत सिंह भुल्लर ने अपने हाथों से सीमावर्ती क्षेत्र में दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. जिसमें से एक बस खेमकरण से चंडीगढ़ तक की सीधी सीमा पट्टी को प्रदेश की राजधानी से जोड़ देगी. वहीं अगर दूसरी बस सेवा की बात करें, तो तरनतारन […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब के परिवहन मंत्री एस. लालजीत सिंह भुल्लर ने अपने हाथों से सीमावर्ती क्षेत्र में दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. जिसमें से एक बस खेमकरण से चंडीगढ़ तक की सीधी सीमा पट्टी को प्रदेश की राजधानी से जोड़ देगी. वहीं अगर दूसरी बस सेवा की बात करें, तो तरनतारन से शुरू होकर श्री मुक्तसर साहिब तक चलाई जाएगी.

परिवहन मंत्री का बयान

वहीं परिवहन मंत्री ने बताया कि, सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों से दूसरे राज्यों एवं प्रदेश के अंदर कई सीधे बस मार्ग की सेवा शुरू कर दी गई हैं. जबकि इसी के आधार पर इससे पहले भी पट्टी से शिमला के लिए सीधी बस की शुरूआत की गई थी. इसके साथ ही उनका कहना है कि, पट्टी डीपू की नई बस खेमकरण बस स्टैंड से सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. साथ ही भिक्खीविंड, पट्टी, मोगा एवं लुधियाना से होती हुई 11 बजकर 30 मिनट पर चंडीगढ़ पहुँचेगी. वहीं ये बस आई.एस.बी.टी. चंडीगढ़ से सुबह 11बजकर 50 मिनट पर वापस चलेगी. फिर उसी रूट से होते हुए शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेमकरण पहुँच जाएगी.

टिकट का दाम 360 रुपए

मिली जानकारी के मुताबिक इस बस का एक तरफ का किराया 360 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं तरन तारन डीपू की दूसरी बस स्टैंड से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. जो कि जीरा, मक्खू , हरीके,अमृतसर, ठठ्ठा, झबाल होती हुई दोपहर 12 बजे श्री मुक्तसर साहिब पहुंच जाएगी.

तरनतारन से श्री मुक्तसर का दाम

बता दें कि जो बस सेवा श्री मुक्तसर साहब से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी. वहीं वह वापसी करते हुए उसी रूट के द्वारा शाम 5 बजकर 40 मिनट पर तरन तारन पहुँच जाएगी. जबकि इस बस के एक तरफ का किराया 255 रुपए बताया गया है. इसके साथ ही पंजाब रोडवेज का राजस्व निरंतर आगे ही बढ़ता हुआ देखा गया है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में विभन्न शहरों से भी बसों की सेवा शुरू की जाएगी.