Punjab: पंजाब के चंडीगढ़ में (आप) आम आदमी पार्टी संगठन के बीते महीनों से भंग हो जाने के बाद बीते शनिवार को डॉ. एसएस आहलूवालिया को चंडीगढ़ का सह-प्रभारी बनाया गया. जिसके बाद उन्होंने बीते दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात की. इस दरमियान सीएम ने डॉ. को चंडीगढ़ का सह-प्रभारी बनने पर शुभकामना देते हुए बताया कि पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ के व्यक्तियों के हक की लड़ाई लड़ने में कोई कमी नहीं होगी.
सीएम भगवंत मान ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) का मुख्य लक्ष्य राज्य के लोगों की समस्याओं को दूर करना है. जिस तरह से पंजाब के अंदर लोगों ने पार्टी का बेहतर संगठन बनाया है, ठीक उसी तरह से चंडीगढ़ में लोगों के हित और कल्याण को देखते हुए एक मजबूत एवं बेहतर संगठन का निर्माण किया जाएगा.
इस मौके पर डॉ. एसएस आहलूवालिया ने चंडीगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्त होने के बाद सीएम भगवंत मान का धन्यवाद किया और बताया कि, आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में पार्टी को अधिक मजबूत बनाने के लिए तुरंत ही बैठक करने की शुरूआत कर दी जाएगी. उनका कहना है कि (आप) आम आदमी पार्टी का मुख्य लक्ष्य जनता को ज्यादा से ज्याद सुविधाएं व्यवस्थित करवाना है.
वहीं डॉ. आहलूवालिया का कहना है कि आने वाले 17 अक्टूबर को सीएम भगवंत मान के जन्मदिन के मौके पर चंडीगढ़ में बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसका मुख्य लक्ष्य जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए ज्यादा से ज्यादा खून एकत्रित करके देना, ताकि किसी अन्य व्यक्ति को रक्त की कमी की वजह से जान न गवाना पड़े. उनका कहना है कि, इस शिविर से उन लोगों को सहायता प्रदान होगी, जो डेंगू की वजह से खून की कमी का शिकार हो रहे हैं.