Punjab: सीएम भगवंत मान ने दिया पुलिस विभाग को लेकर बड़ा बयान, बांटे नियुक्ति पत्र

Punjab: पंजाब के चंडीगढ़ स्थित निगम भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 304 अभ्यिार्थियो को नियुक्ति पत्र देकर अनेक विभागों में जैसे कि माल विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग, गृह विभाग में नौजवानों के मनोबल को बढ़ाया. इस दरमियान उनके साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, ट्रांसपोर्ट सचिव, डी.जी.पी, ब्रह्म […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब के चंडीगढ़ स्थित निगम भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 304 अभ्यिार्थियो को नियुक्ति पत्र देकर अनेक विभागों में जैसे कि माल विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग, गृह विभाग में नौजवानों के मनोबल को बढ़ाया. इस दरमियान उनके साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, ट्रांसपोर्ट सचिव, डी.जी.पी, ब्रह्म शंकर जिंपा, सुखचैन सिंह गिल की उपस्थिति रही. इसके साथ ही सीएम ने आए हुए तमाम लड़के-लड़कियों को शुभकामनाएं भी दी.

सीएम ने किया स्वागत

बता दें कि मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित लोगों का संबोधन करते हुए बताया कि, नवरात्रों के शुभ अवसर पर आप आज पंजाब सरकार के परिवार में शामिल हुए हैं, बतौर परिवार के मुखिया व मुख्यमंत्री के नाते आप सभी का अभिनंदन करता हूं. वहीं आज 228 सब-इंस्पेक्टर टेक्नीकल भर्ती किए गए हैं. उनका कहना है कि पुलिस को नंबर वन डिजीटल पुलिस बनाएंगे. इसके साथ ही बजट में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी.

सड़क सुरक्षा फोर्स का होगा गठन

सीएम ने बताया कि नई पुलिस की घोषणा की कर दी गई है. वहीं जल्द ही सड़क सुरक्षा फोर्स (एस.एस.एफ.) का गठन कर दिया जाएगा. आगे कहते हैं कि सरकार का प्रथम दायित्व है कि वह अपने राज्य और देश की सुरक्षा करे. उनका कहना है कि एस.एस.एफ. में बहुत अवसर दिए जाएंगे. फिलहाल थाने पर कार्यरत पुलिस पर अधिक काम का प्रेशर है. सास-बहु, आपस में लड़ाई, पारवारिक झगड़े, नहर में शव बरामद, कैदी को जेल में पेश करना, एक्डीडेंट हो गया, समन ले कर जाना, आधी रात घायल को अस्पताल लेकर जाना इत्यादि अनेक प्रकार के कार्यों की जिम्मेदारी है. इतना काम देने के बावजद आप कहते हैं कि, पुलिस वाले आपको श्रीमान कहें.

खाली पदों को भरने की कही बात

मुख्यमंत्री ने बताया कि वह खाली पड़ी आसामियां जल्द ही भर दी जाएगी. एक आदमी को इतने काम सौंप दिए गए हैं. उनका कहना है कि इससे पूर्व के नेता पेपर लीक करवा के नौकरी देते थे. वहीं आज 304 लोगों को नियुक्त पत्र बांटने के उपरांत कुल 37 हजार 100 नौकरियां दी जा चुकी हैं. इसके साथ 12,710 कच्चे अध्यापकों को पक्का कर दिया गया है.