Punjab: सीएम भगवंत मान ने किया 12 पुस्तकालयों का उद्घाटन, कहा लाइब्रेरी ज्ञान व साहित्य का केंद्र

Punjab: पंजाब के नवयुवकों में पढ़ाई की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से सीएम भगवंत सिंह मान ने बीते शुक्रवार को 12 अत्याधुनिक लाइब्रेरियां राज्य के लोगों को समर्पित की. वहीं इस दरमियान सीएम ने बताया कि, ये लाइब्रेरी तो केवल शुरुआत है, अभी 16 ऐसी अन्य लाइब्रेरियों का बहुत जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा. वहीं […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब के नवयुवकों में पढ़ाई की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से सीएम भगवंत सिंह मान ने बीते शुक्रवार को 12 अत्याधुनिक लाइब्रेरियां राज्य के लोगों को समर्पित की. वहीं इस दरमियान सीएम ने बताया कि, ये लाइब्रेरी तो केवल शुरुआत है, अभी 16 ऐसी अन्य लाइब्रेरियों का बहुत जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा. वहीं मान लगातार पंजाब के लिए कई योजनाएं बनाते नजर आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री का बयान

सीएम मान ने बताया कि, यह विश्व स्तरीय लाइब्रेरियां अत्याधुनिक सहूलियतों से लैस है, जिसकी वजह से यह पुस्तक प्रेमियों के लिए जन्नत साबित होगी. उनका कहना है कि, लाइब्रेरियों में सीसीटीवी कैमरे, वाई फाई, एयर कंडीशनर, इनवर्टर के साथ कई आधुनिक व्यवस्था दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरियां वास्तव में ज्ञान व साहित्य का भंडार होती है.

लाइब्रेरी में कई प्रकार की पुस्तक

सीएम ने उद्घाटन के दरमियान बताया कि, यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है. वहीं इन लाइब्रेरियों में अनेक विषयों की पुस्तकें मौजूद हैं, जो पुस्तक प्रेमियों के लिए सही साबित होने वाली है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा सकती है कि, यह लाइब्रेरियां विद्यार्थियों की किस्मत बदलने के लिए सही है. मान कहते हैं कि इसका मंतव्य नौजवानों को राज्य की सामाजिक, आर्थिक तरक्की में योगदान देना है. वहीं हर घर को उत्पादन इकाई बनाने के लिए इस जि़ले में चलाई जा रही पहल नाम की स्कीम को अब राज्य सरकार पूरे पंजाब में लागू करने वाली है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!