Punjab CM create Whatsapp Channel: पंजाब के सीएम मान ने आम लोगों से सीधे जुड़ने के लिए और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में लोगों की बराबर हिस्सेदारी के लिए व्हाट्सएप चैनल बनाया है. इस चैनल की शुरुआत करते हुए सीएम मान ने कहा कि, ये फैसला नागरिक केंद्रित का है जिसका उद्देश्य लोगों से बेहतर संबंध बनाना है.
सीएम मान ने कहा कि, इस व्हाट्सएप चैनल लिंक (https://www.whatsapp.com/channel/0029Va42I695fM5iIFathJ0Q) के जरिए आप मेरे साथ जुड़ सकते हैं और राज्य सरकार की जन हितैषी और विकास प्रमुख नीतियों के बारे में ताजा जानकारी मिलती रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि, इस प्रयास से लोगों को शासन का अटूट अंग बनाने में काफी मददगार होगा.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि, यह प्रयास लोगों को राज्य के विकास और लोगों की भलाई के लिए पंजाब सरकार के प्रयास के बारे ताजा जानकारी मुहैया करवाने में सहायक होगा. सीएम मान अपने व्हाट्सएप चैनल के साथ जुड़ने के लिए आग्रह किया. उन्होंने आगे कहा है कि, यह अनोखा विचार राज्य सरकार और लोगों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करने और उनके बीच रिश्तों को मजबूत करने में मदद करेगा.
क्या है व्हाट्सएप चैनल-
आपको बता दें कि, व्हाट्सएप चैनल एक वन वे ब्रॉडकास्ट टूल है जो एडमिन को अपने फॉलोवर्स के साथ टेक्स्ट से लेकर मल्टीमीडिया और पोल तक अलग-अलग तरह की चीजें शेयर करने की आजादी देता है. कोई भी व्हाट्सएप चैनल को अपने व्हाट्सएप पर बना सकता है.