Punjab: सीएम ने शहीद परिवारों को दिया 3 करोड़ का चेक, कहा सरकार करेगी हर प्रकार से मदद

Punjab: पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने ड्यूटी के दरमियान अपने जान का बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को 3 तीन करोड़ रुपये की मदद राशि प्रदान की है. मान ने बलिदानी एएसआई (ASI) कुलदीप सिंह के परिवार को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि एवं एचडीएफसी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने ड्यूटी के दरमियान अपने जान का बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को 3 तीन करोड़ रुपये की मदद राशि प्रदान की है. मान ने बलिदानी एएसआई (ASI) कुलदीप सिंह के परिवार को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली 1 करोड़ रुपये के जीवन बीमा समेत 2 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है. उनका कहना है कि (ASI) एएसआइ कुलदीप सिंह ने बीते 18 मार्च 2023 को नवांशहर में ड्यूटी करते हुए अपनी जान की बलि दे दी थी.

परिवार को चेक सौंपा

सीएम मान ने कपूरथला में अपनी ड्यूटी करने के दरमियान जान का बलिदान देने वाले एएसआइ मलकीत सिंह के पीड़ित परिवार को एचडीएफसी बैंक के जीवन बीमा के 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा हैं. इसके साथ ही भगवंत सिंह मान ने बताया कि ये जो पहल है, उन बहादुरों के अमूल्य योगदान की महत्वता बताती है. जिन्होंने देश के हित को देखते हुए अपने जान की बलि दे दी है. वहीं सीएम ने आशा जताई है कि, राज्य सरकार का ये प्रयास पीड़ित परिवार को काफी हद तक सहायता प्रदान करेगी. जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा.

अनंतनाग के शहीदों को दी शहादत

आपको बता दें कि बीते दिन भी सीएम ने कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए जवानों के घर जाकर उनके परिवार वालों को 1-1 करोड़ की राशी प्रदान की थी. साथ ही उनका कहना था कि, इन बहादुर सैनिकों ने देश की प्रभुसत्ता, अखंडता, एकता की रक्षा करते हुए देश के लिए फर्ज निभाया है. यदपि शहीद हुए दो बहादुर जवानों में कर्नल मनप्रीत सिंह मोहाली निवासी, प्रदीप सिंह समानाए पटियाला के रहने वाले हैं. जिन्होंने देश की सरहद पर अपनी जान की बलि दी है.