Punjab: CM मान ने अमृतपाल सिंह की मौत पर जताया दुख, अग्निवीर की दोनों बहनों को सरकार करेगी सम्मानित

Punjab: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात पंजाब के जिले के गांव कोटली कलां के अग्निवीर अमृतपाल सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. वहीं बीते शुक्रवार को अमृतपाल सिंह का शव उनके गांव पहुंचा तो पूरा गांव शोक मग्न हो गया. इसके साथ ही नम आंखों से सारे लोगों ने अमृतपाल को अंतिम […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात पंजाब के जिले के गांव कोटली कलां के अग्निवीर अमृतपाल सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. वहीं बीते शुक्रवार को अमृतपाल सिंह का शव उनके गांव पहुंचा तो पूरा गांव शोक मग्न हो गया. इसके साथ ही नम आंखों से सारे लोगों ने अमृतपाल को अंतिम विदाई दी.

मृत के पिता का बयान

वहीं शोक में डूबी बलिदानी की दोनों बहनों ने अमृतपाल के पार्थिव शरी को कंधा दिया. जबकि पुलिस की टुकड़ी ने सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया. बता दें कि अमृतपाल सिंह माता-पिता के इकलौते पुत्र थे. वहीं कुछ महीने पहले ही अग्निवीर के तहत भारतीय सेना में शामिल हुए थे. इस वक्त वे जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में कार्यरत थे. अमृतपाल के पिता गुरदीप सिंह का कहना है कि उनका बेटा बीते एक महीने पूर्व ड्यूटी पर गया था. उन्होंने बताया कि अपने बेटे के इस बलिदान पर उन्हें गर्व है. इसके साथ ही आने- वाले महीने में उसकी चचेरी बहन की शादी होने वाली थी, साथ ही उसने घर आने के लिए छुट्टी ले ली थी.

चाचा का बयान

अमृतपाल सिंह के चाचा सुखजीत सिंह और इंद्रजीत सिंह का कहना है कि उनका परिवार बहुत गरीबी से गुजर रहा है. अमृतपाल के सेना में जाने के बाद आर्थिक मजबूती की उम्मीद थी. परन्तु कुदरत को का खेल कुछ और था. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आर्थिक मदद की गुजारिश की है.

मुख्यमंत्री का बयान

सीएम भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह के बलिदान पर अधिक दुख जताते हुए कहा कि ये देश के लिए और खास तौर पर परिवार वालों के लिए अपूर्णनीय क्षति है. सीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार के संग मैं खड़ा हूं. वहीं इस दुख की घड़ी में पंजाब सरकार पूरी मदद करने को तैयार है. इतना ही नहीं राज्य सरकार की नीति के अनुसार पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी.