Punjab: पंजाब के पहले टूरिज्म समिट के लिए सीएम मान को निवेशकों का इंतजार, अनमोल गगन मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

Punjab: बीते दिनों पंजाब सरकार ने पंजाब में पहला टूरिज्म समिट एंड ट्रेवल मार्ट शुरू करने का ऐलान किया था. वहीं अब आज से सीएम मान ने वीडियो जारी कर टूरिज्म समिट का हिस्सा बनने के लिए सभी को आमंत्रित किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि, मेजबान पंजाब आंखे बिछाकर […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: बीते दिनों पंजाब सरकार ने पंजाब में पहला टूरिज्म समिट एंड ट्रेवल मार्ट शुरू करने का ऐलान किया था. वहीं अब आज से सीएम मान ने वीडियो जारी कर टूरिज्म समिट का हिस्सा बनने के लिए सभी को आमंत्रित किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि, मेजबान पंजाब आंखे बिछाकर इंतजार कर रहा है. इसके अलावा पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने भी ट्वीट कर कहा है कि, इस समिट से पंजाब के पर्यटन क्षेत्र को काफी फायदा मिलने की उम्मीद जताई है.

टूरिज्म समिट एंड ट्रेवल मार्ट से राज्य में बड़े निवेश की उम्मीद- सीएम मान

पंजाब सरकार ने कहा कि, पंजाब को टूरिज्म समिट एंड ट्रेवल मार्ट से बड़े निवेश की उम्मीद है. मोहाली समेट पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब के अलावा अन्य कई जिलों में कई पर्यटन स्थलों की पहचान की है. जहां कई प्रकार की गतिविधियों को संचालित किया जा सकता है. साथ ही कई प्रकार के प्रोजेक्ट की भी स्थापना किया जा सकता है. वहीं वंडरला ग्रुप मोहाली में 500 करोड़ रुपये का निवेश कर थीम पार्क एंव वाटर स्पोर्ट्स स्थापित कर सकता है.

पंजाब की मंत्री अनमोल अनमोल गगन मान ने टूरिज्म समिट एंड ट्रेवल मार्ट से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई है. इंडस्ट्रियल को बिजनेस के लिए बेहतर माहौल और सुविधाएं देने के लिए  पंजाब सरकार दावा कर रही है. मंत्री अनमोल गगन के अनुसार राज्य सरकार निवेशक फ्रेंडली पॉलिसी तैयार कर चुकी है.