Punjab Crime News: पंजाब के मोगा में बल्ली के दल्ला गांव से एक हत्या का मामला नजर में आया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बलजिंदर सिंह बल्ली कांग्रेस नेता था. बीते दिन सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने बलजिंदर सिंह बल्ली की उनके घर में घुसकर गोली मार दी. जिसके बाद तुरंत कांग्रेस नेता को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस पूरी घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. एलनचेझियन एवं विभिन्न अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली को बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर उनको गोली मार दी. बता दें कि घटना की पूरी सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के भागने से लेकर बलजिंदर सिंह बल्ली जिनकी उम्र 45 वर्ष थी, गोली चलाते हुए पूरी घटना को देखा जा रहा है. इस घटना के उपरांत बल्ली के गांव में यह खबर तेजी से फैल गई. वहीं गोलियों की आवाज सुन गांव के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. परन्तु तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. गोलियों से घायल हुए बलजिंदर सिंह बल्ली को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
वहीं मरने वाले बलजिंदर सिंह बल्ली कांग्रेस पार्टी से मोगा जिले के अजीतवाल ब्लॉक के पार्टी प्रमुख थे. दरअसल कांग्रेस नेता बल्ली के शरीर में कितनी गोलियां दागी गई थी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज के तहत पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. नेता के मर्डर से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. बता दें कि कांग्रेस नेता की हत्या के चलते लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. साथ ही इस घटना के सिलसिले में उनके परिजनों ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है.