Punjab: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की आज मेरठ में सगाई करने जा रहे है. मंत्री मेरठ की बेटी गुरवीर सिंह बाजवा संग विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वहीं आज यानि 29 अक्टूबर की शाम मेरठ में उनकी रिंग सेरेमनी होने जा रही है. जबकि शादी की तारीख आने वाले 7 नवंबर को रखी गई है. वहीं चंडीगढ़ स्थित फॉरेस्ट हिल में शादी की सारी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रिसेप्शन 8 नंवबर को होगा.
मिली जानकारी के अनुसार इंगेजमेंट सेरेमनी मेरठ के होटल गॉडविन में किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जबकि गुरमीत सिंह की होने वाली दुल्हनिया गुरवीन मेदांता हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं. इसके साथ ही मेरठ गॉडविन समूह के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा की बेटी हैं.
वहीं मेरठ में होने वाले सगाई समारोह में ब्राइड, ग्रूम दोनों पक्षों से बहुत नजदीकी लोगों को आमंत्रित किया गया है. जैसे कि आस्ट्रेलिया, लंदन, कनाडा, उत्तराखंड, गोवा, लखनऊ,दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ के कई रिश्तेदार उपस्थित होंगे. जबकि इससे पहले दोनों का रोका कार्यक्रम हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों से परिवार के लोग मौजूद हुए.
डॉ. गुरवीन व गुरमीत सिंह हेयर का विवाह आने वाले 7 नवंबर को चंडीगढ़ के फॉरेस्ट हिल में होने जा रहा है. जिसके बाद 8 नवंबर को रिसेप्शन होगा. बता दें कि डॉ. गुरवीन ने मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की है. जबकि सुभारती यूनिवर्सिटी से MBBS, एमडी किया है. इतना ही नहीं अब मेदांता में रेडियोलॉजिस्ट हैं. वहीं ये बाजवा परिवार में पहली शादी है.
मिली जानकारी के मुताबिक रिंग सेरेमनी फंग्शन के लिए होटल के 2 लॉन को तैयार किया गया है. वहीं सेरेमनी के लिए लाइटिंग, डेकोरेशन की जा रही है. इसके साथ ही पूरे होटल बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. जबकि वीआईपी व वीवीआईपी के लिए सुएट्स तैयार किए जा रहे हैं.