Punjab: पंजाब में बीजेपी के पूर्व विधायक रहे अरुण नारंग ने बीते दिन यानि 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनका स्वागत कर पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि नारंग फाजिल्का जिले की अबोहर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. वे सुनील जाखड़ को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बना दिए जाने पर नाराज थे. मिली जानकारी के मुताबिक कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दरमियान अरुण नारंग को अपने क्षेत्र में रह रहे किसानों के गुस्से को छेलना पड़ा था. इसके साथ ही जाखड़ व नारंग दोनों ही अबोहर से गहरा संबंध रखते हैं.
सीएम के सदस्यता दिलाने के उपरांत आप (आम आदमी पार्टी) की पंजाब इकाई ने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीरें शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि अरुण नारंग व मुख्यमंत्री मान एक साथ सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. साथ ही ट्वीट में लिखा ”पंजाब में लगातार बढ़ रहा आप का परिवार. मान सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर अबोहर से पूर्व बीजेपी विधायक अरुण नारंग, सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.”
आपको बता दें कि जब बीजेपी ने सुनील जाखड़ को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, इसके उपरांत अरुण नारंग ने पार्टी पर पुराने लोगों की अवहेलना करने व सम्मान न करने का इल्जाम लगाया था. वहीं बीजेपी की तरफ से मिले अपने पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि ”पार्टी में उन्हें कमान दी जा रही है, जो कि वे 40 से 50 साल से कार्य कर रहे हैं. ये उनकी अवहेलना है. पार्टी ने पुराने वर्कर्स का अपमान किया है. जिन्होंने किसान आंदोलन के दरमियान पार्टी को झेला एवं उसके लिए काम करते रहे.” अरुण नारंग ने कहा कि पंजाब में बीजेपी पुरानी लीडरशिप नहीं रही. इस वजह से वे पार्टी के किसी पद पर नहीं रहना चाहते हैं. किन्तु देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के लिए कार्य करती हैं.