Punjab: SFJ (सिख फॉर जस्टिस) के मुखिया व खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ एवं अमृतसर में प्रॉपर्टी जब्त करने के उपरांत National Investigation Agency (NIA) ने खालिस्तानियों का सहयोग करने वालों की नई सूची तैयार की है. इसकी सूची में 19 खालिस्तानी समर्थकों के नाम सामने आये हैं, जो कि भारत से भागकर विदेशों में जाकर देश के खिलाफ षडयंत्र रचते रहते हैं. वहीं इन सब की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी की जा रही है.
इस सूची में जिन खालिस्तानी समर्थकों के नाम शामिल हैं, वे सारे दुबई, ऑस्ट्रेलिया, यूके, अमेरिका, कनाडा में बैठ कर भारत देश के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं. इसके साथ ही भारत में इन सारों के नाम भगोड़ों की लिस्ट में आता है. जबकि इस सूची में हिम्मत सिंह, दुपिंदर जीत, जतिंदर ग्रेवाल, जसमीत हकीमजादा,गुरजंत ढिल्लन, लखबीर रोड़े,अमरदीप पुरेवाल, गुरमीत सिंह, रणजीत नीटा, हरप्रीत सिंह, हारजप, गुरप्रीत सिंह, कुलवंत,सरबजीत बेनूर, सुखपाल सिंह, कुलवंत मुठड़ा,परमजीत सिंह पम्मा, वाधवा सिंह सहित जे धालीवाल का नाम मौजूद है.
भारत इन सभी के साथ एक और कार्रवाई करने की सोच रहा है. विदेशों में बैठ भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले खालिस्तानी समर्थकों की National Investigation Agency (NIA) ने अब इन सारे की पहचान करने की शुरूआत कर दी है. वहीं बीते 1वर्ष में भारत के खिलाफ खालिस्तानी मूवमेंट का भाग बनने वाले समर्थकों को NIA तलाश कर रही है. यदपि इन सारे के IOC (International Olympic Committee)कार्ड रद्द करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि ये ऐसा भारतीय कार्ड है, जो कि विदेश में रह रहे NRIs (Non-resident Indians) को दोहरी नागरिकता देता है. जबकि इस कार्ड की मदद से NRIs बिना वीजा भारत आते हैं.
Non-resident Indians (NIA) ने बीते शनिवार को अमृतसर के गांव खानकोट में जाकर गुरुपतवंत सिंह पन्नू जिसकी उम्र 46 वर्ष है कि जमीन जब्त की, क्योंकि ये एग्रीकल्चर लैंड है, वहीं पन्नू इन संपत्तियों का अब मालिक नहीं रहा. इसके साथ ही आतंकी निज्जर की संपत्ति अब सरकार ने अपने नाम कर ली है. भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि की रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के मुताबिक पन्नू के संगठन SFJ पर साल 2019 में बैन किया था. यदपि इससे संबंधित गृह मंत्रालय की अधिसूचना में बताया गया था कि, सिख रेफरेंडम की मदद से सिख फॉर जस्टिस संगठन पंजाब में अलगाववाद व उग्रवाद की सहायता कर रहा है.