Punjab: पंजाब में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए खुशी की बात है. दरअसल निकाय मंत्री बलकार सिंह ने बताया कि सीएम भगवंत सिहं मान के नेतृत्व वाली आप (आम आदमी पार्टी) सरकार बहुत जल्द ही ऐसे पोर्टल की शुरूआत करने जा रही है. जिसके तहत नौजवानो को अपने इच्छा के मुताबिक नौकरियों के बारे में सारी जानकारी मिल पाएगी. वहीं देखा जाता है कि, मान सरकार निरंतर पंजाब के हित के लिए कार्य कर रही है.
बलकार सिंह का कहना है कि सीएम भगवंत सिंह मान की सरकार ने सत्ता में कदम रखते ही सबसे पहले नौजवानों को सरकारी नौकरियां देने का काम शुरू कर दिया है. प्रत्येक हर सप्ताह सीएम द्वारा नौजवानों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे. जिससे कि नौजवानों को अब उन कंपनियों के बारे में सूचना दी जाएगी. इसके साथ ही नौकरियों के अवसर मिलने वाले हैं.
पंजाब सरकार नौजवानों को सरकारी नौकरियां देने के अलावा प्राइवेट सैक्टर में निकलने वाली नौकरियों के बारे में भी सूचना उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि नौजवानों को नौकरियां उनके मैरिट को देखते हुए दी जाएगी. वहीं इससे पूर्व के सरकारों द्वारा भाई-भतीजावाद के आधार पर नौकरियां दी जाती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. इतना ही नहीं सीएम मान खुद इस पर पूरा ध्यान देकर कार्य कर रहे हैं.