Punjab Government Scheme: पंजाब में हर खेत को सिंचाई के लिए नहरी पानी पहुंचाने के लिए नहरी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान किसानों के हित में बड़े कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में अधिक से अधिक क्षेत्रफल को नहरी पानी पहुंचाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं. पंजाब सरकार की ओर से किसानों के खेतों तक नहरी पानी देने की शुरुआत की गई है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एक अपना ड्रीम प्रोजेक्ट था कि हर किसान के खेत को ज्यादा से ज्यादा नहरी पानी दिया जाए. किसानों के खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस प्रोजेक्ट के जरिये अब किसानों के खेतों तक अंडरग्राउंड पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का काम कई जगह पूरा हो चुका है. कई जगहों पर काम चल रहा है. 15914 खालों को बहाल करके टेल एंड तक नहरी पानी पहुंचाया.
राज्य के इतिहास में पहली बार, दक्षिणी की सिंचाई जरूरतों को पूरा करने के लिए एक नई नहर ‘मालवा नहर’ खोदी जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कि करीब 150 किलोमीटर लंबी यह नई नहर राज्य में विशेषकर मालवा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेगी. फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना जिले के किसानों की मांग को पूरा करते हुए खन्ना रजबाहे को 82.65 करोड़ की लागत के साथ पक्का किया गया है.
72,202 एकड़ क्षेत्रफल को कवर करता खन्ना रजबाहे में मौजूदा समय में 175 क्यूसिक पानी छोड़ा जाता है. इसकी क्षमता बढ़ाकर 251.34 क्यूसिक करने की योजना है, जिसके लिए इसको पक्का किया जा रहा है. खन्ना रजबाहा सिस्टम भाखड़ा मेन लाइन के समराला मेजर से निकलता है, जिसकी लंबाई कुल लंबाई 97.48 किलोमीटर तक है. यह रजबाहा सिस्टम जिला फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के कई गांवों को संगतपुरा माइनर, कोटला माइनर, बरधल माइनर, ललहेड़ी माइनर, बीड़किशन माइनर और नारायणगढ़ माइनर के सिंचाई मुहैया करता है. यह रजबाहा सिस्टम कच्चा और बहुत पुराना बना होने के कारण अपनी क्षमता के अनुसार पानी नहीं ले रहा है.
पंजाब सरकार की ओर इस सभी सिस्टम को लगभग 97.48 किलोमीटर लंबाई में कंक्रीट लाइनिंग करके पक्का करने की योजना है, जिससे पानी व्यर्थ न जाए. बाकी सिस्टम और टेलों पर पूरा पानी पहुंच सके और नहरी सिंचाई अधीन क्षेत्रफल बढ़ सके. इस योजना से तीनों हलकों बस्सी पठाना, खन्ना और समराला के गांवों को फायदा होगा. इस प्रोजेक्ट पर 82.65 करोड़ रुपए खर्चा आएगा.