Punjab: कलयुगी बेटे ने की मां, बाप, भाई की हत्या, संपत्ति बनी जान की दुश्मन

Punjab: पंजाब के जालंधर ग्रामीण के लांबड़ा थाना के अंतर्गत टावर इन्क्लेव में एक पारिवारिक विवाद के बीच एक युवक ने अपने मां-बाप और भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर बीती देर रात भाग निकला. जबकि इसकी सूचना मिलने पर देर रात मौके पर पहुंचे […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब के जालंधर ग्रामीण के लांबड़ा थाना के अंतर्गत टावर इन्क्लेव में एक पारिवारिक विवाद के बीच एक युवक ने अपने मां-बाप और भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर बीती देर रात भाग निकला. जबकि इसकी सूचना मिलने पर देर रात मौके पर पहुंचे एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर, डीएसपी करतारपुर बलवीर सिंह एवं थाना प्रभारी रमन कुमार ने घटना का जायजा लिया.

पुलिस की कार्रवाई

वहीं पुलिस ने मृतकों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने हत्या करने के लिए लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया है. वहीं पुलिस ने अपराधी में लेकर पूछताछ की जिसके बाद पता चला कि, वह अपने माता-पिता पर कोठी अपने नाम करने के लिए कह रहा था. किन्तु वह इस बात के लिए तैयार नहीं थे, इतना ही नहीं ये मामला हाल ही में लांबड़ा थाने भी पहुंचा था.

पूरा मामला

जंडियाला के पास रहने वाले जगबीर सिंह उम्र 52 साल, बता दें कि 2 वर्ष पूर्व ही परिवार सहित टावर इन्क्लेव में शिफ्ट हुए थे. जहां उसने 10 मरले में छोटा घर बनाया था. जगबीर सिंह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी किया करता था. वहीं उसका बड़ा बेटा उम्र 32 वर्ष का गगनदीप सिंह अभी कुंवारा था. इसके साथ ही उसकी मानसिक स्थिति खराब थी. वहीं छोटा बेटा हरप्रीत सिंह शादीशुदा था एवं उसके 2 बच्चे भी हैं.

जायदाद का मामला

हरप्रीत सिंह अपने पिता जगबीर सिंह और मां अमृतपाल कौर पर घर उसके नाम पर लिखने के लिए दवाब दे रहा था, किन्तु मां-बाप इस बात के लिए मना कर रहे थे. वहीं बीते दिन हरप्रीत सिंह की पत्नी बच्चों संग मायके चली गई थी. जिसके बाद इस मुद्दे पर विवाद शुरू हुआ, वहीं गुस्से में हरप्रीत सिंह ने दोनाली बंदूक से पिता को लगातार 5 गोलियां मारीं. इसी दौरान मां अमृतपाल कौर एवं भाई गगनदीप बचाने गए तो हरप्रीत ने उन दोनों पर भी गोलियां चला दी. इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के उपरांत चुपचाप कोठी पर ताला लगाया और स्कूटी से भाग निकला. जबकि पूरी घटना के बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, उन्होंने मौके पर पहुंच कर घर को खुलवाया तो देखा तीनों के शव अंदर मौजूद थे. इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी करके अपराधी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.