Punjab Kisan Andolan: किसानों के आंदोलन से 90 ट्रेनें प्रभावित, मोहाली में पुलिस से धक्का-मुक्की कर अब सड़क पर बैठे किसान

Punjab Kisan Andolan: पंजाब में विभिन्न किसान संगठनों के सदस्य अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए रेल की पटरियों पर बैठे हैं. दरअसल किसान हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान के लिए वित्तीय पैकेज, MSP की वैध गारंटी और कर्ज माफी की मांग […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab Kisan Andolan: पंजाब में विभिन्न किसान संगठनों के सदस्य अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए रेल की पटरियों पर बैठे हैं. दरअसल किसान हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान के लिए वित्तीय पैकेज, MSP की वैध गारंटी और कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, केंद्र सरकार के खिलाफ ये प्रदर्शन 30 सितंबर यानि कल तक जारी रहेगा. किसानों ने मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, संगरूर, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और अमृतसर में प्रदर्शन कर रही है. किसानों ने दिल्ली से चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है. किसान मोहाली के लालड़ू में चंडीगढ़ से अंबाला जाने वाले हाईवे पर धरना लगा कर बैठ गए हैं इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई जिसके बाद किसान और ज्यादा भड़के गए हैं.

अमृतसर में किसान नेता गुरबचन सिंह ने कहा कि किसान, उत्तर भारतीय राज्यों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के बाढ़ राहत पैकेज और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के मुताबिक एमएसपी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों का पूरा कर्ज माफ होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई, उनमें से प्रत्येक के परिवार को 10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग भी की है. अब देखना ये है कि क्या वाकई सरकार इन मांगों को पूरा करती है या नहीं?

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!