Saturday, September 30, 2023
HomeपंजाबPunjab News: पंजाब में पूर्व कांग्रेस विधायक सत्कार कौर पति संग गिरफ्तार,...

Punjab News: पंजाब में पूर्व कांग्रेस विधायक सत्कार कौर पति संग गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति में विजिलेंस ने की कार्रवाई

Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनकी पति की मुश्किले बढ़ती गई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में उन पर कार्रवाई की गई है. विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने सत्कार कौर और उनके पति को डिटने किया है.

Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पंजाब में एक बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, विजिलेंस ब्यूरो ने भाजपा नेता और पूर्व कांग्रेस विधायक सत्कार कौर और उनके पति जसपाल सिंह के ऊपर कार्रवाई की है. विजिलेंस ब्यूरो ने ये कार्रवाई अधिक संपत्ति के मामले में की है. सत्कार कौर फिरोजपूर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक रह चुकी है अब वह भाजपा में शामिल हो गई है.

पूर्व कांग्रेस विधायक सत्कार कौर  पहली बार कांग्रेस के टिकट पर फिरोजपुर से विधायक चुनी गई थी. विधायक रहते उनके पति पर आय़ से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे जिसकी शिकायत के बाद विजिलेंस द्वारा पिछले कई महीनें से जांच चल रही थी. वहीं आज सत्कार कौर और उनके पति की गिरफ्तारी विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में कर ली है.

पहले भी विजिलेंस ब्यूरो कर चुकी है विधायक और उनके पति से पूछताछ-

विजिलेंस ब्यूरो टीम अपनी जांच के दौरान कई बार पूर्व विधायक व उनके पति लाडी गहरी से पूछताछ कर चुकी है साथ ही उनके घर का भी मुआयना कर चुकी है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि, सत्कार कौर के पति भी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं. वो भी एक पावरफुल नेता माने जाते थे. कांग्रेस सरकार के दौरान कई विपक्षी पार्टियां उनपर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

सत्कार कौर क्यों कांग्रेस का दल छोड़ थामा बीजेपी का दामन-

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्कार कौर को टिकट नहीं दिया था. 2022 में सत्कार कौर की छवि अच्छी नहीं थी जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को भेजी गई थी. उसके बाद पार्टी ने सत्कार कौर को चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया था जिस वजह से उन्होंने कांग्रेस का दल छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई थी. उस दौरान कांग्रेस से टिकट न मिलने पर सत्कार कौर पत्रकारों से सामने रोती हुई भी नजर आई थी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS